मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में धार्मिक स्थलों के सांस्कृतिक पुनरुद्धार के लिए बनेगा रोडमैप, ये है सरकार की योजना - सलकनपुर से मैहर

MP cultural revival religious places : मध्यप्रदेश में धार्मिक स्थलों के पुनरुद्धार के लिए राज्य सरकार काम करेगी. इस बारे में सरकार जल्द ही योजना तैयार करेगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस बारे में बताया कि इसके लिए जल्द ही एक रोडमैप तैयार किया जाएगा.

MP cultural revival religious places
MP में सरकार धार्मिक स्थलों के सांस्कृतिक पुनरुद्धार के लिए बनेगा रोडमैप

By PTI

Published : Dec 18, 2023, 5:29 PM IST

भोपाल (Agency, PTI)। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार द्वारा राज्य में धार्मिक स्थलों के पुनरुद्धार के लिए एक रोडमैप तैयार किया जा रहा है. प्रस्तावित योजना में उज्जैन के महाकाल लोक से लेकर ओरछा, सलकनपुर और मैहर तक के स्थान शामिल हैं. बता दें कि ओरछा श्रीराम राजा मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, जहां भगवान राम को भगवान और राजा दोनों के रूप में पूजा जाता है. जबकि सलकनपुर और मैहर क्रमशः देवी विंध्यवासिनी और शारदा देवी से जुड़े हैं. MP cultural revival religious places

पीएम मोदी के काम से प्रोत्साहन :सीएम मोहन यादव ने कहा "मैंने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुना. हम सभी देश और राज्यों के कल्याण के लिए पीएम के सपनों और योजनाओं को लागू करने में सकारात्मक भूमिका निभाते हैं. उदाहरण के लिए हम राज्य में प्रोत्साहित करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. सीएम मोहन यादव विधान भवन के परिसर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया है. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में सांस्कृतिक पुनरुत्थान का उत्सव चल रहा है. MP cultural revival religious places

ये खबरें भी पढ़ें...

प्रशासन का विकेंद्रीकरण आवश्यक :मंदिर नगरी उज्जैन को लेकर सीएम ने कहा ''हम महाकालेश्वर के महाकाल लोक से ओरछा में राजा राम तक और सलकनपुर की देवी मां से मैहर तक एक रोडमैप तैयार कर रहे हैं.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रशासन निम्न स्तर पर हो यानी जिला, मंडल और राज्य का विकेंद्रीकरण किया गया है ताकि विकास समाज के सबसे निचले तबके तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रिपरिषद को उन्हें सौंपे गए कार्यों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. MP cultural revival religious places

ABOUT THE AUTHOR

...view details