मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, नहीं होगी 10वीं की बची हुई परीक्षाएं - remaining 10th exams
20:15 May 16
मध्यप्रदेश में नहीं होगी 10वीं की बची हुई परीक्षाएं
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब मध्यप्रदेश में 10वीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं होंगी. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन से पहले 10वीं की जो परीक्षाएं हुई थी, उन्हीं के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की बची हुए परीक्षाएं 8 जून से 16 जून के बीच हो सकती है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक और बड़ा फैसला लिया है. लॉकडाउन शुरू होने की तिथि से लेकर लॉकडाउन समाप्त होने तक की अवधि तक कोई भी निजी विद्यालय विद्यार्थियों से केवल ट्यूशन फीस ले सकेगा, इसके अतिरिक्त कोई भी अन्य फीस नहीं ले सकता है.