भोपाल।राज्य सरकार ने 9 सीटर विमान खरीदने के लिए पूर्व में टेंडर जारी किए थे. टेंडर प्रक्रिया में अमेरिकी कंपनी टेक्स्ट्रॉन एविएशन ने रुचि दिखाई थी और विभिन्न करों सहित करीब 208 करोड़ में विमान देने की सहमति जताई थी. लेकिन यह राशि पूर्व निर्धारित टेंडर राशि से अधिक थी. टेंडर मेरिट अधिक आने से यह मामला अटक गया था. बाद में राज्य सरकार ने एसीएस वित्त अजीत केसरी की अध्यक्षता में नेगोशिएशन कमेटी का गठन किया था. कमेटी से चर्चा के बाद नेगोशिएशन के तहत करीब 25 करोड़ कम किए गए हैं.
अतिरिक्त राशि की मांग :इसके बाद अब यह विमान 183 करोड़ में खरीदा जाएगा. राज्य सरकार ने वर्तमान बजट में विमान खरीदी के लिए 120 करोड़ रुपए का बजट रखा था. वहीं अगले वित्तीय बजट में अतिरिक्त राशि की मांग की गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में आज नगरी निकाय में विकास कार्यों के दौरान अमेरिकी कंपनी डेक्स्ट्रान एविएशन लिए मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना की स्वीकृति का प्रस्ताव रखा जाएगा. महिला स्व सहायता समूह के बैंक ऋण पर 2% से अधिक वार्षिक बैंक ब्याज दर पर राज्य मद से ब्याज अनुदान के संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा.