मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश सरकार के इकलौते हेलीकाॅप्टर का होगा इंटीरियर, बदलेगा कारपेट, 30 लाख रुपए खर्च होंगे - हेलीकाॅप्टर का होगा इंटीरियर

मध्यप्रदेश सरकार के इकलौते हेलीकॉप्टर का राज्य सरकार इंटीरियर कराने जा रही है. इसके तहत हेलीकॉप्टर का जहां पूरा कारपेट बदला जाएगा, वहीं वुडन कैबिनेट की लेमिनेशन पॉलिश भी की जाएगी. मध्यप्रदेश के इस इकलौते हेलीकाॅप्टर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हवाई यात्रा करते हैं. इसके अलावा मध्यप्रदेश आने वाले वीवीआईपी को भी जरूरत पड़ने पर इस हेलीकाॅप्टर की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है (MP government's helicopter will have interior) (Carpet will change MP govt helicopter)

Carpet will change MP govt helicopter
मध्यप्रदेश सरकार का इकलौता हेलीकाॅप्टर

By

Published : Apr 28, 2022, 3:58 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार के हेल्कॉप्टर की इंटीरियर डिजाइन पर 30 लाख रुपए खर्च होंगे. हेलीकॉप्टर के अंदर का पूरा लुक बदलने की योजना है. हेलीकॉप्टर का पूरा कारपेट बदला जाएगा. इसके लिए विमानन विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं. इस हेलीकॉप्टर को अक्टूबर 2011 में 59 करोड़ रुपए में खरीदा गया था. यह हेलीकॉप्टर 3 हजार घंटे से ज्यादा की उड़ान पूरी कर चुका है. जिसकी सर्विसिंग पर ही करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं.
ऐसा होगा हैलीकाॅप्टर का इंटीरियर :
- हेलीकाॅप्टर के इंटीरियर में सबसे पहले इसके केबिन और क्रू एरिया का पूरा कारपेट बदला जाएगा. यह कारपेट डीजीसीए द्वारा एप्रूव फायर प्रूफ होगा. यह पूरी तरह से हस्तनिर्मित थ्रेड बाइंडिंग और टेप बाइंडिंग किया होगा.
- सभी दरवाजों के हैंडल पर लैदर कवर लगाए जाएंगे. यह डीजीसीए द्वारा ज्वलनशील मानकों के अनुरूप होंगे और फाॅक्स लेदर के होंगे.
- हेलीकाॅप्टर के वुडन कैबिन, ड्राॅज और डोर पैनल पर लैमिनेशन पाॅलिश की जाएगी.
- हेलीकाॅप्टर के पूरे इंटीरियर की डीप क्लीनिंग होगी.
- पायलट के लिए दो लैप और टेक्लाॅग रखने के लिए नए लैदर बैग लगाए जाएंगे.
- हेलीकाॅप्टर की 8 सीटों पर नए फाॅम और लेदर सीट कवरर लगाए जाएंगे. यह सीट कवर हाई ग्रेड एनीमल लैदर के होंगे, लेकिन ज्वलनशील नहीं होंगे. इनकी मोटाई 1.2 एमएम की होगी.
- बैगेज एरिया में कारपेट को प्रोटेक्ट करने वाला मैट भी लगाया जाएगा. यह भी हैंड क्राफ्टेड होगा.
- पैसेंजर केबिन डोर के लेदर को भी बदला जाएगा.
- केबिन क्रू एरिया में गर्मी को कम करने वाला मैट और वैक्यूम कम भी बदले जाएंगे.
एमपी अजब और गजब है .. सरकारी धन को ऐसे फूंकते हैं हमारे 'माननीय', करोड़ों रुपये से बना भोपाल का बीआरटीएस खत्म करने की तैयारी, इसके बाद इंदौर का नंबर

निजी कंपनियों से मंगाए टेंडर :राज्य सरकार के विमामन विभाग ने हेलीकाॅप्टर के इंटीरियर के लिए टेंडर जारी किए हैं. इसे 25 मई को खोला जाएगा। मध्यप्रदेश के इस इकलौते हेलीकाॅप्टर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अक्सर हवाई यात्रा करते हैं. इसके अलावा मध्यप्रदेश आने वाले वीवीआईपी को भी जरूरत पड़ने पर इस हेलीकाॅप्टर की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. डीजीसीए के नियमों के मुताबिक हर छह माह बाद हेलीकाॅप्टर को मेंटेनेंस के लिए 15 दिन के लिए ग्राउंड करना होता है. यह अवधि जून माह में आ रही है. इसी दौरान हेलीकाॅप्टर का इंटीरियर कराया जाएगा.
एमपी के पास इकलौता उड़नखटौला :ग्वालियर में पिछले साल 7 मई को क्रैश हुए सुपर किंग विमान के बाद राज्य सरकार के पास इकलौता हेलीकाॅप्टर बचा है. प्रदेश सरकार ने क्रैश हुए सुपर किंग विमान को 2020 में ही करीब 65 करोड़ में खरीदा था. हालांकि अब राज्य सरकार न्यू मिड साइज ट्वीन इंजर टर्बो जेट एयरप्लेन खरीदने जा रही है. इसके लिए भी राज्य सरकार ने टेंडर जारी कर दिए हैं. (MP government's helicopter will have interior) (Carpet will change MP govt helicopter)




ABOUT THE AUTHOR

...view details