मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नंगे पैर दौड़ने वाले धावक रामेश्वर को ट्रेनिंग दिलाएगी मध्यप्रदेश सरकार, खेल मंत्री ने दिया न्योता - MP government

प्रदेश सरकार शिवपुरी के धावक रामेश्वर गुर्जर को बेहतर प्रशिक्षण दिलाएगी. यह फैसला सरकार ने रामेश्वर के नंगे पैर दौड़ने वाले वायरल वीडियो के बाद लिया है.

मंत्री जीतू पटवारी ने धावक को बुलाया भोपाल

By

Published : Aug 14, 2019, 10:53 AM IST

Updated : Aug 14, 2019, 4:28 PM IST

भोपाल। शिवपुरी जिले के रहने वाले और नंगे पैर दौड़ने वाले धावक रामेश्वर गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो ने सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचा है. राज्य के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने रामेश्वर को भोपाल में बेहतर प्रशिक्षण देने की बात कही है. रामेश्वर गुर्जर धावक हैं और वह नंगे पांव सड़क पर दौड़ते हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि रामेश्वर 100 मीटर की दौड़ 11 सेकेंड में पूरी कर लेते हैं.

मंत्री जीतू पटवारी ने मंगलवार को रामेश्वर को भोपाल आमंत्रित करते हुए अधिकारियों से कहा, "ऐसी प्रतिभा को बेहतर खेल सुविधा, अच्छे शूज और प्रशिक्षण दिया जाए, तो वह 100 मीटर की दूरी 9 सेकेण्ड में ही तय कर सकता है."

खेल मंत्री ने रामेश्वर की तरह उभरती ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया है.

बता दें कि रामेश्वर गुर्जर ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. उनके परिवार में माता-पिता और पांच भाई-बहन हैं. पूरा परिवार खेती-बाड़ी का काम करता है. रामेश्वर ने परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते आगे की पढ़ाई नहीं है.

इधर रामेश्वर गुर्जर खेल मंत्री के आमंत्रण से खुश है. रामेश्वर का कहना है कि उन्हें एक मौका भर मिल जाए, तो किसी भी रेस में प्रदेश और देश का नाम रोशन कर के रहेंगे.

Last Updated : Aug 14, 2019, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details