मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का दमदार असर, ट्रेन से प्रदेश पहुंचे मजदूरों का किराया भरेगी एमपी सरकार - indian railway

ईटीवी भारत की खबर एक बार फिर दमदार असर हुआ है. नासिक से लाए गए मजदूरों से ट्रेन के टिकट के पैसे लेने की खबर दिखाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद सामने आए और ट्वीट कर एलान किया कि मजदूरों का किराया प्रदेश सरकार देगी.

CM took cognizance of the fare collected by the Railways from the laborers.
सीएम ने लिया संज्ञान

By

Published : May 3, 2020, 4:36 PM IST

भोपाल: लॉकडाउन के चलते देशभर के मजदूर किसी न किसी राज्य में फंसे हुए हैं. जिनको लाने के लिए राज्य व केंद्र सरकार एक साथ प्रयास कर रहे हैं. मध्यप्रदेश के ऐसे ही कई मजदूर अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. जिसको लेकर स्पेशल ट्रेन चल रही हैं. लेकिन रेलवे ने मजदूरों से किराया भी वसूला था. ईटीवी भारत ने ये खबर प्रमुखता से दिखाई थी. अब ईटीवी भारत की खबर का सीएम शिवराज ने संज्ञान लिया है.

दरअसल नासिक से लाए गए मजदूरों से ट्रेन के टिकट के पैसे लेने की खबर दिखाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद सामने आए और ट्वीट कर एलान किया है कि ‘संकट की इस घड़ी में मेरे श्रमिक बहन-भाई जरा भी चिंता न करें. मैं आपके साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा हूं. विभिन्न राज्यों से स्पेशल ट्रेन से आपको वापस लाने के लिए हम केन्द्र सरकार और रेल मंत्रालय के साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं .आपका किराया भी प्रदेश सरकार देगी.


दरअसल शनिवार को पहली मजदूरों के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन भोपाल पहुंची थी. इसमें प्रदेशभर के 347 मजदूर थे. जिनसे रेलवे ने टिकट के पैसे लिए थे. ये खबर जैसे ही सामने आई थी. ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से खबर को प्रदेश की जनता और सरकार के सामने रखकर अपना कर्तव्य निभाया था. मामले को लेकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने भी बीजेपी पर मजदूरों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया. जिसके बाद आज खुद शिवराज ने ट्वीट कर एलान किया कि मजदूरों से कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details