भोपाल।टोल प्लाजा के संचालन के बाद प्रदेश की सड़कों के मेंटेनेंस (Road Maintenance) का काम भी महिला स्वसहायता समूह से कराया जाएगा. मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) इसपर विचार कर रही है. प्रदेश के 15 जिलों में महिला स्वसहायता समूहों को रोड मेंटेनेंस का काम सौंपा जा सकता है. मंत्रालय में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप (Roadmap) के तहत गरीब कल्याण के लिए गठित मंत्री समूह की बैठक हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमाम मुद्दों पर चर्चा भी की.
जनता से मंत्री लेंगे योजनाओं के फीडबैक
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को निर्देश दिए कि सभी जनप्रतिनिधि योजनाओं के संबंध में लोगों से फीडबैक लें. इससे योजनाओं को लागू करने में आ रही कमियों को दूर किया जा सकेगा. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद्यान्न वितरण में कोई भी पात्र छूटना नहीं चाहिए, जिनके नाम कटे हैं उन पर भी विचार किया जाए. सीएम शिवराज ने साफ कहा कि राशन वितरण में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. उचित मूल्य दुकानों की माॅनिटरिंग क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों करेंगी.
अनियमितता मिलने पर होगी कार्रवाई