मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में एक बार फिर IAS अधिकारियों के तबादले, दिनेश जैन बने शाजापुर कलेक्टर, गंगवार बने सचिव नगरीय विकास - Transfer of officers in MP

प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है. राज्य सरकार ने एक बार फिर कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Jun 7, 2020, 10:55 AM IST

भोपाल| प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही लगातार प्रशासनिक कसावट का दौर जारी है, जिसके तहत लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. राज्य शासन ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, इस की नई सूची देर रात जारी कर दी गई.

जारी आदेश

राज्य शासन ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव दिनेश जैन को शाजापुर कलेक्टर बनाया है, वहीं 6 दिन पहले सागर कमिश्नर पद से हटाए गए अजय सिंह गंगवार सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग बनाए गए हैं, सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश दे दिए हैं.

वहीं रेत माफिया को रोकने में नाकामी के चलते शासन ने 6 दिन पहले चंबल संभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए भिंड कलेक्टर छोटे सिंह को हटाया था, उनके स्थान पर शाजापुर कलेक्टर रहे वीरेंद्र सिंह रावत को भिंड कलेक्टर पदस्थ किया था, तब से शाजापुर कलेक्टर का पद खाली पड़ा हुआ था.

शासन ने पंकज राग को प्रमुख सचिव संसदीय कार्य विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ अस्थाई रूप से विशेष आयुक्त (समन्वय) मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. दूसरी ओर पूर्व वन मंत्री उमंग सिंगार के विशेष कर्तव्यस्त अधिकारी (ओएसडी ) रहे डॉ. अंकुर अवधिया का सतना किया गया तबादला फिलहाल निरस्त कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details