मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में कोरोना के इलाज और रोकथाम पर खर्च हुए 2470 करोड़, 10 हजार से ज्यादा लोगों ने गवाई जान - ten thousand covid victims lost lives in mp

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल के दौरान कोरोना को लेकर चर्चा हुई. सवालों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कोविड महामारी में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई. सबसे ज्यादा 1393 लोगों की मौत इंदौर में हुई. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इलाज पर सरकारी खजाने से 2470 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च किए हैं.

Discussion about Corona in the assembly session in MP
एमपी में विधानसभा सत्र में कोरोना को लेकर चर्चा

By

Published : Dec 22, 2021, 5:01 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक 7 लाख 93 हजार 233 लोग संक्रमित हुए और इसमें से 10 हजार 528 लोगों की मौत हो गई. एमपी में कोरोना से सबसे ज्यादा 1393 लोगों की मौत इंदौर में हुई. कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इलाज में राज्य सरकार ने सरकारी खजाने से कुल 2470 करोड 60 लाखों रुपए खर्च किए है. विधायक ओमकार सिंह मरकाम के सवाल पर यह जवाब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने विधानसभा में दिया.

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इंदौर में

कांग्रेस विधायक तरुण भनोट के एक सवाल के जवाब में राज्य सरकार ने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना से 10528 लोगों की मौत हुई हैं. इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में लोगों ने अपनी जान गवाई है. इंदौर में कोरोना से 1393 लोगों की मौत हुई है जबकि भोपाल में 1003 ग्वालियर में 731 जबलपुर में 769 विदिशा में 274 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई है.

डेल्‍टा की तुलना में 3 गुना अध‍िक संक्रामक है Omicron, रोकथाम के उपाय करें : केंद्र ने राज्‍यों से कहा

राज्य सरकार ने इलाज और रोकथाम पर खर्च किए 2470 करोड़ रुपए

विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री ने लिखित जवाब में बताया कि प्रदेश में 5 लाख 72 हजार 525 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखकर इलाज कराया गया. अस्पताल में इलाज कराने वाले 2 लाख 20 हजार सात सौ आठ संक्रमित मरीजों में से 10 हजार 80 लोगों की मौत हुई और दो लाख 10 हजार 628 लोग स्वस्थ हुए. वहीं होम आइसोलेशन में इलाज कराने वालों में से पांच लाख 72 हजार 77 लोग ठीक हुए और 448 लोगों की मौत हुई. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इलाज पर सरकारी खजाने से 2470 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च किए हैं.

आज से इमरजेंसी सेवाएं बंद! हड़ताली जूनियर डॉक्टर्स की चेतावनी, जल्द हो नीट पीजी काउंसलिंग, हालात बिगड़े तो प्रबंधन होगा जिम्मेदार

कोरोना मरीजों की जानकारी गोपनीय

कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव ने अपने सवाल में पूछा कि 20 मार्च 2020 से 31 अक्टूबर 2021 के बीच ग्वालियर जिले में मृतकों की जानकारी उनका नाम पता उम्र और पूरी जानकारी दी जाए. साथ ही मृतकों के परिजनों को कितनी राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी गई इसकी जानकारी उन्होंने मांगी थी जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अक्टूबर 2021 तक ग्वालियर में कोरोना से 731 लोगों की मौत हुईं, हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों की बाकी जानकारी को गोपनीय बताया. उन्होंने लिखित जवाब में कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी गोपनीय रखी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details