भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 'इंदिरा गृह ज्योति योजना' को गरीब और किसानों के हितों के लिए लागू किया. ये कहना है कि ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह का. जिसमें बिजली उपभोक्ताओं को 100 रूपए यूनिट तक एक रु./यूनिट की दर से बिजली का भुगतान करना होगा. प्रियव्रत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के जरिय प्रदेश सरकार ने इंदिरा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही ये भी कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव से पहले बिजली बिल आधा करने का वादा किया था और इस योजना को लागू कर सरकार ने अपना वादा निभाया है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ‘इंदिरा किसान ज्योति योजना' के तहत देश की सबसे सस्ती श्रेणी की बिजली मात्र 44 पैसे/यूनिट की दर से प्रदेश के किसानों को उपलब्ध कराकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर सच्चे अर्थों में पुष्पांजलि अर्पित की है.