भोपाल।राजधानी भोपाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स बनाने के लिए राज्य शासन को निर्माण एजेंसी ही नहीं मिल पा रही है. इसके लिए विभाग तीन बार टेंडर कर चुकी है, लेकिन एजेंसियों द्वारा रूचि न दिखाने के चलते अब चौथी बार इसका टेंडर निकाला गया है. नाथू बरखेड़ की करीब 100 एकड़ जमीन पर बनने वाले स्टेडियम के लिए लागत बढ़कर 108 करोड़ रुपए पहुंच गई है, जबकि पहले यह 103 करोड़ रुपए थी. चौथी बार में यदि कोई निर्माण एजेंसी सामने आती है तो यह स्टेडियम 18 माह में बनकर तैयार हो जाएगा.
तीन चरणों में बनाया जाना है स्पोर्ट्स काम्पलेक्स: स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तीन चरणों में तैयार किया जाना है. पहले चरण में नाथू बरखेडा में बनने वाले इस स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में करीब 108 करोड़ की राशि से कॉम्पलेक्स का निर्माण होगा. इसमें 10 हजार क्षमता वाला फुटवाल स्टेडियम, 4 हजार दर्शक क्षमता वाला दो हॉकी गाउंड, पार्किंग, इंटरनल और सर्विस रोड, लैंडस्केपिंग, हार्टिकल्चर, सोलर पैनल, बाउंड्री वाल, गेट, गॉर्डरूम, सीवेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट आदि लगाई जाएगी. दूसरे चरण में इंडोर स्टेडियम कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा. तीसरे चरण में क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया जाएगा.