मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन बढ़ाना है:कार में बैठे बैठे ही लगेगा टीका, गाड़ी में ही हो जाएगा कोविड टेस्ट - इंदौर न्यूज

प्रदेश सरकार के तमाम विभाग वैक्सीनेशन के नए-नए प्लान के साथ सामने आ रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन करा कर कोरोना की बढ़ती रफ्तार को काफी हद तक थाम दिया जाए.

indore new plan for covid test
इंदौर में बनाए धनवंतरी कोविड टेस्ट सेंटर

By

Published : Apr 26, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 8:40 PM IST

भोपाल.कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने में वैक्सीन काफी कारगर है. इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए आगे आने की अपील कर रही है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार के तमाम विभाग भी वैक्सीनेशन के नए-नए प्लान के साथ सामने आ रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन करा कर कोरोना की बढ़ती रफ्तार को काफी हद तक थाम दिया जाए. इसी को लेकर पर्यटन विभाग ने ड्राइव इन सिनेमा में सिनेमा देखने के दौरान कार में ही बैठे लोगों को ऑनस्पॉट वैक्सीन लगाने की प्लानिंग की है.

रोजाना 100 लोगों का वैक्सीनेशन

भोपाल ड्राइव इन सिनेमा में होगा वैक्सीनेशन

मध्यप्रदेश के पहले ड्राइव इन सिनेमा में 1 मई से वैक्सीनेशन ड्राइव शुरु हो रही है. इसमें आप अपनी कार में बैठे-बैठे ही टीका लगवा सकते हैं. वैक्सीनेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करने की दिशा में ड्राइव इन सिनेमा में यह ड्राइव रोज शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी. यहां पर 18 साल से अधिक उम्र के 100 लोगों को रोजाना टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश के पहले ड्राइव इन सिनेमा की शुरुआत जनवरी 2021 में हुई थी.

किस बात का डर ? ग्वालियर में आधे लोग नहीं लगवा रहे वैक्सीन

100 कारों की एंट्री
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि मप्र पर्यटन निगम स्वास्थ्य विभाग और यूनीसेफ के साथ मिलकर यह जागरूकता अभियान शुरु करने जा रहा है. इसके लिए एक दिन में 100 कारों को ही एंट्री दी जाएगी. एक गाड़ी में परिवार के जितने भी सदस्य होंगे,सभी वैक्सीनेशन करा सकेंगे. वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें 30 मिनट कार में ही डॉक्टर्स की निगरानी में रहना होगा. इस अभियान में बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी और उनका कार में ही ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करने के बाद वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड लाना जरूरी होगा.

गाड़ी में बैठे-बैठे ही होगी कोरोना की जांच

कोराना की रोकथाम के लिए इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम ने भी एक नई शुरुआत है. इसके माध्यम से लोग कोविड-19 की जांच अपने वाहनों पर बैठे बैठे ही करा सकेंगे. जिला प्रशासन ने शहर के दो अलग-अलग हिस्सों में यह जांच सेंटर खोले हैं. इन्हें धनवंतरी ड्राइव इन कोविड टेस्ट सेंटर का नाम दिया गया है. नेहरू स्टेडियम और दशहरा मैदान में शुरू किए गए इन सेंटरों पर जांच रिपोर्ट 24 घंटे में उपलब्ध कराई जाएगी. जिला प्रशासन शहर में वैक्सीनेशन सेंटर भी बढ़ाने जा रहा है. इन कोविड टेस्ट सेंटरों में रोजना 2000 टेस्ट किए जा सकेंगे. लेकिन कार में बैठे-बैठे ही कोविड टेस्ट कराने के लिए आपको 700 रुपए का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही जांच कराने के लिए आधार नंबर के साथ वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा.

Last Updated : Apr 26, 2021, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details