मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों को 2021 का तोहफा, जल्द मिल सकता है साप्ताहिक अवकाश - साप्ताहिक अवकाश

मध्य प्रदेश में अब जल्द ही पुलिसकर्मियों को भी साप्ताहिक अवकाश मिल सकता है. सरकार इसके लिए अगले सत्र में प्रस्ताव पेश करेगी.

police headquarter
police headquarter

By

Published : Jan 18, 2021, 10:04 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में बहुत जल्द सरकार पुलिसकर्मियों को सौगात देने जा रही है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि प्रदेश में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए सरकार अगले सत्र में प्रस्ताव लाने जा रही है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ट्वीट

सोमवार को राजधानी में कोरोना वॉरियर पुलिसकर्मियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उस कार्यक्रम में गृह मंत्री भी शामिल हुए, जिसके बाद उन्होंने ये बात कही.

अगले सत्र में प्रस्ताव लाएगी सरकार

मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार अगले सत्र में प्रस्ताव ला सकती है. गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमारी सरकार अगले सत्र में पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश का प्रस्ताव लेकर आएगी. उस पर अमल करेंगे. उन्होंने आगे लिखा कि बहुत जरूरी है कि पुलिस जवानों को भी साप्ताहिक अवकाश मिले, जिससे कि पुलिसकर्मी अपने घर-परिवार को भी समय दे सकें.

कमलनाथ सरकार में गड़बड़ियों के चलते नहीं मिल सके थे साप्ताहिक अवकाश

मध्यप्रदेश में तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने भी पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का एलान किया था और पुलिस कर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश लागू भी किया गया था. इसके लिए रोस्टर भी तैयार किया गया था, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते महज एक महीना ही पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिल सका था. इसके बाद तकनीकी खामियों के चलते पुलिसकर्मियों को मिलने वाले साप्ताहिक अवकाश पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब मध्य प्रदेश सरकार फिर से साप्ताहिक अवकाश को लेकर कवायद शुरू कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details