भोपाल।इंदौर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इंदौर में इस संक्रमण की वजह से मरने वाले मरीज भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से सरकार की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का असर 22 जिलों तक पहुंच चुका है.
एक दिन पहले ही इंदौर में 3 मरीजों की मौत हुई है, इसके अलावा भोपाल में भी एक संक्रमित बुजुर्ग की मौत हुई है. एक आईएएस अधिकारी समेत 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान 7 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज भी सामने आए हैं.
प्रदेश में इस समय इंदौर की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. इंदौर शहर कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बन गया है. यही वजह है कि सरकार ने इंदौर पर पूरा फोकस करना शुरू कर दिया है ताकि यहां खेल रहे संक्रमण को किसी भी तरह से ब्रेक किया जाए.
इंदौर जिले में कोरोना मरीजों की अत्यधिक संख्या के मद्देनजर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 70 बंधपत्र चिकित्सकों एवं 32 नियमित चिकित्सकों को आगामी आदेश तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीन कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है. इन चिकित्सकों को तत्काल कार्य ग्रहण करने के निर्देश दिये गये हैं
102 चिकित्सकों के इंदौर पहुंचने से स्वास्थ्य सेवाओं में काफी लाभ पहुंचेगा और मरीजों का भी और तेजी के साथ इलाज किया जा सकेगा.