मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP में कर्मचारियों की मौज, 6 माह काम, छह माह आराम

By

Published : Apr 6, 2023, 6:36 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि छुट्टियों के मामले में सरकारी कर्मचारियों के मौज रहती है. छुट्टियों की बात करें तो एमपी के सरकारी कर्मचारी साल में 6 महीने काम करते हैं तो वहीं बाकि छह महीने छुट्टियां मनाते हैं. जानिए क्या है इसकी वजह.

MP government employees happy
मौज में अधिकारी कर्मचारी

भोपाल।मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारी भले ही आए दिन अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ झंडा बुलंद करते रहते हों, लेकिन छुट्टियों के मामले में उनकी बल्ले-बल्ले है. मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को एक साल में करीबन 6 माह तो छुट्टियां मनाने के मौके मिलते हैं. कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत, ऐच्छिक और शनिवार-रविवार सहित करीब 174 छुट्टियां मिलती हैं. वहीं अब प्रदेश में 22 मई को भी महाराणा प्रताप जयंती पर सामान्य अवकाश रहेगा. पूर्व में यह ऐच्छिक अवकाश घोषित था.

इस माह दो बार लगातार मिलेंगी छुट्टियां:अप्रैल माह में दो बार ऐसे मौके कर्मचारियों को मिलेंगे. जब उन्हें एक साथ तीन-तीन दिन की छुट्टियां मिलेंगी. प्रदेश में 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे का अवकाश है. इसके बाद शनिवार और रविवार का भी अवकाश है. सोमवार यानी 10 अप्रैल को ऑफिस खुलेंगे, लेकिन 11 अप्रैल को महात्मा फुले का एच्छिक अवकाश रहेगा. इस तरह 10 अप्रैल सोमवार का अवकाश लेने पर कर्मचारियों को 5 दिन की लगातार छुट्टियां मिल सकेगी. इसी तरह 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती का अवकाश है. इसके बाद 15 और 16 अप्रैल को फिर शनिवार-रविवार की छुट्टियां हैं. 17 अप्रैल को सेन जयंती का एच्छिक अवकाश कर्मचारियों को मिलेगा. 20 और 21 अप्रैल को ईद-उल-फितर का ऐच्छिक अवकाश मिलेगा. इसके बाद 22 और 23 अप्रैल को फिर शनिवार और रविवार का अवकाश है.

यह है छुट्टियों का लेखा-जोखा: प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में अलग-अलग त्योहारों, जयंती आदि पर 25 अवकाश घोषित किए गए हैं. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के लिए 62 ऐच्छिक अवकाश भी घोषित किया जाते हैं, जिन्हें कर्मचारी अपनी इच्छा के अनुसार ले सकता है. इसके अलावा रविवार और शनिवार को भी जोड़ लिया जाए तो कर्मचारियों को करीब 174 छुट्टियां मिलती हैं. यानी इन्हें माह के औसतन 30 दिनों से बांटा जाए तो यह करीबन 6 माह बैठती हैं.

कुछ और खबरें यहां पढ़ें

वैसे महीनों के हिसाब से देखा जाए तो इस अप्रैल माह में सरकारी कर्मचारियों को सबसे ज्यादा छुट्टियां मिली हैं. अप्रैल माह में 9 एच्छिक अवकाश, 4 सामान्य अवकाश मिले हैं.

  1. इसी तरह मई माह में सिर्फ दो सामान्य अवकाश 5 मई शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा और 22 मई सोमवार को महाराणा प्रताप जयंती का मिलेगा. हालांकि इस माह दो एच्छिक अवकाश 15 मई को केवट जयंती और 29 मई को महेश जयंती का ऐच्छिक अवकाश है. यह दोनों ही सोमवार को हैं.
  2. जून और जुलाई माह में सिफ एक-एक सामान्य अवकाश है. जबकि जून माह में 4 एच्छिक अवकाश और जुलाई में 3 एच्छिक अवकाश है.
  3. अगस्त और सितंबर माह में 2-2 सामान्य अवकाश हैं. जबकि इन दोनों माह में कर्मचारियें को 6-6 एच्छिक अवकाश मिलेंगे.
  4. अक्टूबर माह में कर्मचारियों को 4 एच्छिक अवकाश और नवंबर माह में 8 एच्छिक अवकाश मिलेंगे. जबकि सामान्य अवकाश 3-3 मिलेंगे.
  5. दिसंबर माह में एक सामान्य अवकाश और 4 एच्छिक अवकाश मिलेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details