मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी के कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का करना होगा इंतजार, नहीं हुआ आदेश - mp news

एमपी में सीएम के एलान के बावजूद कर्मचारियों को बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता इस महीने नहीं मिलेगा. कर्मचारियों को भत्ते के लिए अब अगले माह का इंतजार करना होगा.

mp government employees
एमपी के कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता

By

Published : Jun 30, 2023, 11:00 PM IST

भोपाल।एमपी में सरकारी कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता बढ़ाने का एलान तो कर दिया गया, लेकिन कर्मचारियों को इसके लिए अभी इंतजार करना होगा. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने 24 जून को सीहाेर के भैंरूदा में प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी. केंद्रीय कर्मचारियों के समान ही प्रदेश के कर्मचारियों का 4 प्रतिशत DV बढ़ा दिया गया है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 42 और प्रदेश के कर्मचारियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का अभी आदेश नहीं हुआ है अब इनको अगस्त से लाभ मिलेगा.

बढ़ा हुए मंहगाई का भत्ता इस महीने नहीं मिल पाएगा:फिलहाल कर्मचारियों को जुलाई के वेतन से इस वृद्धि का लाभ नहीं मिल पाएगा, क्योंकि वेतन के बिल तैयार हो चुके हैं. जून के वेतन के बिल विभागों द्वारा कोषालय में लगाए जा चुके हैं, इसलिए इस माह के वेतन में जुड़कर वृद्धि का लाभ नहीं मिल पाएगा. प्रदेश के पेंशनर्स को मंहगाई भत्ते में वृद्धि के लिए फिर छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति मांगी गई हैं, प्रदेश सरकार पेंशनर्स को भी 38 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत देने का निर्णय कर चुकी है, लेकिन छत्तीसगढ़ से सहमति नहीं मिलने के कारण साढ़े चार लाख पेंशनर को लाभ नहीं मिल रहा है. वर्तमान में पेंशनर को 33 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिल रही है.

Also Read

CM का एलान: सीएम ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने की घोषणा की है. सीएम ने कहा एलान करते हुए कहा था कि ''अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में 4% महंगाई भत्ते का अंतर है, अब इस अंतर को समाप्त करते हुए राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का हम फैसला कर रहे हैं.'' अभी कर्मचारियों को 38% डीए मिल रहा है, जो बढ़कर 42% हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details