बैतूल/भोपाल। मध्य प्रदेश में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में होने वाली आर्थिक गड़बड़ियां किसी से छुपी नहीं हैं. इन्हें रोकने के लिए सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकृत किए जाने की तैयारी चल रही है. राज्य के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया (Cooperative Minister Arvind Bhadauria) ने बैतूल प्रवास के दौरान कृषि साख समितियों में होने वाली आर्थिक गड़बड़ियों को स्वीकारते हुए अधिकारियों की बैठक में साफ कहा कि इन समितियों का कंप्यूटरीकरण किया जाएगा. जिन सहकारी समितियों में आर्थिक गड़बड़ियों के मामलों हो वहां सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
भोपाल: पेयजल समस्या पर सीएम शिवराज ने जताई चिंता, आपात बैठक बुलाकर आज शाम तक मांगा प्लान