मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Holiday On Raksha Bandhan: बैंक, LIC ,बीमा कर्मियों को मध्यप्रदेश सरकार का तोहफा, रक्षाबंधन के दिन रहेगी छुट्टी - undefined

मध्यप्रदेश में बैंक कर्मचारियों, एलआईसी और बीमा कर्मियों को मध्यप्रदेश सरकार ने तोहफा देते हुए, रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन की अवकाश देने की घोषणा कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 8:05 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 8:11 PM IST

भोपाल.मध्य प्रदेश में 30 अगस्त यानी राखी के दिन अवकाश (Rakshabandhan Holiday) घोषित कर दिया गया है. इसमें बैंक ,LIC और ट्रेजरी को भी छुट्टी दी गई है. यह पहला मौका है, जब मध्यप्रदेश शासन (Madhya Pradesh Government) ने रक्षाबंधन पर इन संस्थानों में भी अवकाश घोषित किया है. इससे प्रदेश की कर्मचारियों (Employees) मे खुशी की लहर है.

राखी पर छुट्टी को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश पत्र

अबतक नहीं मिलती थी छुट्टी: राज्य शासन ने 19 दिसंबर 2022 को साल 2023 के लिए बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट (Negotiable Instrument Act) के तहत प्रावधान किया है. इसके तहत 16 दिन की छुट्टियां घोषित थी, लेकिन अब इसमें रक्षाबंधन के त्यौहार (Rakhi Festival) को शामिल कर लिया गया है. इससे पहले राखी पर छुट्टी नहीं दी जाती थी.

ये भी पढ़ें...

बैंक यूनियंस के को कोऑर्डिनेटर वीके शर्मा ने इस बारे में कहा कि अभी तक जितने भी राज्य थे, उनमें बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में रक्षाबंधन का अवकाश नहीं था. इस मांग के लिए लगातार सरकार को अवगत करा चुके हैं. इनकी मांगों पर लगातार विचार किया जाता रहा. ऐसे में अगर रक्षाबंधन पर अवकाश होता है, तो यह सभी कर्मचारियों के लिए खुशी की बात है.

50 हजार से ज्यादा बैंक कर्मचारी: मध्य प्रदेश में बैंक (Madhya Pradesh Bank) में काम करने वाले 50,000 से अधिक अधिकारी कर्मचारी हैं. इन्हें अवकाश का लाभ मिलेगा. अभी तक बैंक, कोशालय ,बीमा निगम मे रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं होती थी.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश यूनाइटेड फॉर्म बैंक यूनियंस ने इस मामले में 10 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा था. इसमें रक्षाबंधन पर बैंक और वित्तीय संस्थान सार्वजनिक अवकाश की मांग की थी. उनके साथ ही तमाम बैंक संगठनों ने भी इसका समर्थन किया था.

Last Updated : Aug 29, 2023, 8:11 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Chutti

ABOUT THE AUTHOR

...view details