भोपाल।बजट के पहले मध्यप्रदेश सरकार सोमवार को दो हजार करोड़ रुपए का बाजार से कर्ज उठाने जा रही है. रिजर्व बैंक के माध्यम से राज्य सरकार यह कर्ज 20 साल के लिए लेने जा रही है. इस कर्ज को सरकार 19 जनवरी 2042 तक चुकाएगी. यह कर्ज 7.33 फीसदी ब्याज पर लिया जाएगा. अब तक मध्यप्रदेश पर मार्च 2021 की स्थिति में दो लाख 68 हजार 335 करोड़ रुपए का कर्ज हो चुका है. (loan on mp government)
इस वित्तीय वर्ष में 15 हजार करोड़ का कर्ज
मध्यप्रदेश सरकार इस वित्तीय वर्ष में अब तक 15 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है. सरकार के ऊपर मार्च 2021 की स्थिति में 2 लाख 53 हजार 335 करोड़ रुपए का कर्ज हो चुका है. अब यह बढ़कर 2 लाख 70 हजार करोड़ रुपए पहुंचने की संभावना है. इसमें बाजार का कर्जा सबसे ज्यादा एक लाख 54 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज है. प्रदेश सरकार बजट के पहले एक बार फिर दो हजार करोड़ का कर्जा लेने जा रही है. यह कर्जा स्टाॅक गिरवी रखकर सरकार बाजार से उठाएगी, इसके लिए सोमवार को रिजर्व बैंक के माध्यम से ऑक्शन किया जाएगा. (mp government total loan)