मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IAS Officers Transfer List: चुनाव से पहले MP सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, इंदौर से लेकर जबलपुर तक 14 कलेक्टर इधर-उधर - इलैया राजा टी बने इंदौर कलेक्टर

मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी (Administrative surgery) करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 14 अधिकारियों का तबादला कर उनकी नवीन पदस्थापना की है. इस संबंध में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने आदेश जारी किया है. (14 IAS officers transferred). जारी आदेश के अनुसार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ किया गया है, जबकि लोग निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को नगरीय विकास एवं आवास विभाग में प्रमुख सचिव का दायित्व सौंपा गया है. पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव अनिरुद्ध मुकर्जी को आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में महानिदेशक बनाया गया है, जबकि औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में प्रमुख सचिव पदस्थ किया गया है.

MP 14 IAS officers transferred
चुनाव के पहले 14 कलेक्टरों का तबादला

By

Published : Nov 8, 2022, 7:37 AM IST

भोपाल।एमपी विधानसभा चुनाव 2023 (mp assembly election 2023) से पहले राज्य सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए इंदौर और जबलपुर जिलों सहित राज्य के 14 जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया है. मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार इंदौर के जिलाधिकारी मनीष सिंह का भोपाल तबादला कर अब उन्हें राज्य उद्योग विकास निगम का प्रबंध संचालक और मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध संचालक का जिम्मा दिया गया है. वहीं, जबलपुर जिलाधिकारी डॉ. इलैया राजा टी. को अब इंदौर का जिलाधिकारी बनाया गया है.(MP 14 IAS officers transferred).

चुनाव के पहले 14 कलेक्टरों का तबादला

यह अधिकारी हुए यहां से वहां:छिंदवाड़ा जिलाधिकारी सौरव कुमार सुमन अब जबलपुर के नए जिलाधिकारी होंगे. देवास जिलाधिकारी चंद्रमौली शुक्ला का भोपाल स्थानांतरण कर अब उन्हें मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल का आयुक्त बनाया गया है, जबकि इंदौर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋषव गुप्ता को अब शुक्ला के स्थान पर देवास जिलाधिकारी बनाया है. इनके अलावा, राज्य सरकार ने प्रवीण सिंह अढायच को सीहोर जिलाधिकारी, कृष्ण देव त्रिपाठी को उमरिया जिलाधिकारी, अरुण कुमार परमार को सिंगरौली जिलाधिकारी, प्रियंक मिश्रा को धार जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी है.

चुनाव के पहले 14 कलेक्टरों का तबादला

डिप्टी कलेक्टरों का तबादला: आदेश के अनुसार कैलाश वानखेड़े को आगर-मालवा का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि अवि प्रसाद को कटनी जिलाधिकारी, शीतला पटले को छिंदवाड़ा जिलाधिकारी, साकेत मालवीय को सीधी जिलाधिकारी, अंकित अस्थाना को मुरैना जिलाधिकारी, ऋजु बाफना को नरसिंहपुर जिलाधिकारी और भव्या मित्तल को बुरहानपुर जिलाधिकारी बनाया है. इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 38 अधिकारियों का तबादला करते हुए नवीन पदस्थपना की गई है. इसमें अधिकांश ऐसे डिप्टी कलेक्टरों को तबादला हुआ है, जो एक ही स्थान पर तीन साल से पदस्थ थे. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है.

चुनाव के पहले 14 कलेक्टरों का तबादला

इन्हें मिला यहां स्थान:आदेश के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की उपसचिव सपना एम लोवंशी अब इंदौर की अपर कलेक्टर होंगी. नीमच के संयुक्त कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह को भी इंदौर पदस्थ किया है.राज्य निर्वाचन आयोग की उप सचिव अजीजा सरशार जफर को अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बनाया है. वहीं, कृषि मंत्री कमल पटेल के विशेष सहायक दयाकिशन शर्मा को संयुक्त कलेक्टर मुरैना बनाया गया है. जबलपुर के संयुक्त कलेक्टर मोहम्मद शाहिद खान का सीधी किया गया तबादला निरस्त कर उन्हें यथावत रखा है. इसके अलावा, भिंड के अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे को हरदा, हरदा के अपर कलेक्टर जयप्रकाश सैयाम को भिंड, दमोह की संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी अनूपपुर, विशेष आवासीय आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली की उपायुक्त स्वाति जैन को राज्य निर्वाचन आयोग में अपर सचिव जबलपुर के डिप्टी कलेक्टर मणिन्द्र कुमार सिंह को नरसिंहपुर, नरसिंहपुर के संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह को मंदसौर, विदिशा के डिप्टी कलेक्टर बृजेन्द्र कुमार रावत को बालाघाट मुरैना के डिप्टी कलेक्टर शिवलाल शाक्य को मंदसौर, नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल के क्षेत्रीय प्रबंधक विनीत तिवारी को नगर निगम भोपाल में अपर आयुक्त और मुरैना के संयुक्त कलेक्टर सुरेश कुमार बराहदिया को निवाड़ी में पदस्थ किया गया है.

चुनाव के पहले 14 कलेक्टरों का तबादला

स्वास्थ विभाग में भी बदलाव:राज्य निर्वाचन आयोग की अपर सचिव मेघा शर्मा को सिवनी में संयुक्त कलेक्टर, बड़वानी की संयुक्त कलेक्टर अंशु जावला को खंडवा, झाबुआ की संयुक्त कलेक्टर प्रीति संघवी को नीमच, नीमच के संयुक्त कलेक्टर गोविंद कुमार दुबे को सागर, स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक मुकेश सिंह को रायसेन में संयुक्त कलेक्टर, कटनी की डिप्टी कलेक्टर नदीमा शिरी को जबलपुर, मंदसौर के डिप्टी कलेक्टर अरविंद सिंह माहौर को मुरैना, देवास के डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ को रतलाम, निवाड़ी की डिप्टी कलेक्टर अंकिता जैन को छिंदवाड़ा, खरगोन की डिप्टी कलेक्टर दिव्या पटेल को स्वास्थ्य विभाग भोपाल में उप संचालक, सागर के डिप्टी कलेक्टर जीतेन्द्र कुमार पटेल को बड़वानी ट्रांसफर किया गया है.

केंद्र में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, राजेंद्र कुमार ईएसआईसी के महानिदेशक नियुक्त

नवीन पदस्थापना:छतरपुर के डिप्टी कलेक्टर विकास कुमार आनंद को गुना, राजगढ़ की डिप्टी कलेक्टर रोशनी वर्धमान को इंदौर, सिंगरौली की डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सराफ को नर्मदापुरम, देवास की डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा को बड़वानी, भोपाल की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को छतरपुर, मंदसौर के डिप्टी कलेक्टर संदीप शिवा को नरसिंहपुर, नर्मदापुरम की डिप्टी कलेक्टर भारती मेरावी को रीवा, जबलपुर की डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार को धार, अलीराजपुर की डिप्टी कलेक्टर किरण सिंह आंजना को नीमच, निवाड़ी की डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी को मुरैना, अनूपपुर के डिप्टी कलेक्टर विजय कुमार डेहरिया को सागर और दतिया के डिप्टी कलेक्टर अनुराग निंगवाल को निवाड़ी में नवीन पदस्थापना दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details