भोपाल।कर्नाटक से उपजा हिजाब विवाद मध्यप्रदेश में एंट्री ले चुका है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र दतिया का है. इस मामले में गृहमंत्री ने इसकी जांच की बात कही है. वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भी लोगों से अपील की है कि बेवजह ऐसी स्थिति और अफवाहों पर ध्यान न दें. हिजाब के मामले को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छात्राओं का कहना है कि छात्राएं क्या पहनें और क्या न पहनें, इसका निर्णय उन्हें स्वयं ही लेने के लिए छोड़ देना चाहिए. (hijab dispute in bhopal)
हिजाब पर क्या बोले आरिफ मसूद ?
दतिया में सोमवार को एक कॉलेज में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की बात सामने आई, तो अगले दिन नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जांच की बात कही. इधर, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भी नरोत्तम मिश्रा के बयान का स्वागत करते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हिजाब को लेकर कोई भी प्रतिबंध नहीं है. यह बात खुद गृहमंत्री कह चुके हैं. (arif masood on hijab)
हिजाब पर छात्राओं ने रखे अपने विचार
भोपाल के कॉलेजों में भी युवतियां कॉलेज में स्कूल यूनिफार्म के साथ बुर्के और हिजाब में नजर आ रही हैं. वह खुद कहती हैं कि वो क्या पहने और क्या न पहने यह उनका अधिकार है. यह निर्णय उन पर ही छोड़ देना चाहिए. छात्राओं का कहना है कि हम बुर्का पहनें या हिजाब इससे क्या फर्क पड़ता है. देश में सभी को अपने हिसाब से कपड़े पहनने का अधिकार है. (bhopal girls on hijab)