भोपाल।एमपी में गौपालन को बढ़ावा देने के लिए 14 फरवरी को बेस्ट गौपालक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. 15 फरवरी को एमपी में बेस्ट गौपालक चुना जाएगा, जो पूरे साल अपनी गाय को सेहतमंद रखने के लिए मेहनत करता है. जिन गौपालकों की गाय सेहतमंद हैं और 6 लीटर से अधिक दूध देती हैं, ऐसे 16 लोगों ने भोपाल जिले से अपना पंजीयन पशुपालन विभाग में कराया है. ऐसे ही बाकी जिलों में भी पंजीयन हो चुका है. अब इनकी स्क्रूटनी करके हर जिले से केवल 10-10 गौ पालकों को ही शामिल किया जाएगा. भोपाल में प्रतियोगिता के लिए लक्ष्मी मंडी करोंद में स्थान बनाया गया है.
ऐसी होगी प्रतियोगिता: चुने गए 10 गौपालक 13 फरवरी की शाम तक भोपाल की करोद मंडी पहुंच जाएंगे. 13 फरवरी की शाम को इन गाय का समस्त दूध निकाला जाएगा. इसके बाद 14 फरवरी की सुबह और शाम को व 15 फरवरी की सुबह कमेटी के सामने दूध निकाला जाएगा. तीनों समय में मिलाकर जो गाय औसतन सबसे अधिक दूध देगी, उसके गौ पालक को 51 हजार, दूसरे को 21 हजार और तीसरे को 11 हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा. इसके लिए 15 फरवरी को भोपाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आकर पुरस्कार देंगे.
Cow Hug Day: वैलेंटाइन को ‘NO’, मनाएं 'काउ हग डे', गौ प्रेम से दूर हो सकती है ये बीमारी