मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंकिंग फ्रॉड पर सतना सांसद के सवाल का वित्त राज्य मंत्री ने दिया जवाब - सतना सांसद गणेश सिंह

सतना सांसद गणेश सिंह ने संसद में चिटफंड और ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के बारे में प्रश्न किया और सरकार से  2004 से 2014 तक का डाटा मांगा है.

mp-ganesh-singh-questioned-in-parliament-about-chit-fund-and-online-banking-fraud-bhopal
सांसद गणेश सिंह

By

Published : Feb 3, 2020, 1:26 PM IST

नई दिल्ली/ भोपाल। आम बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा में सतना सांसद गणेश सिंह ने चिटफंड और ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के शिकार लोगों के बारे में केंद्र सरकार से जानकारी मांगी है कि 2004 से लेकर 2014 के बीच सरकार ने इस मामले में कौन सा कानून बनाया था या क्या कदम उठाया था.

बैंकिंग फ्रॉड पर सांसद ने पूछा प्रश्न

सांसद के प्रश्न का जबाव देते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये जरूर है कि कुछ राज्यों में चिटफंड और ऑनलाइन ठगी के मामले आए हैं, केंद्र सरकार ने इसे रोकने के लिए कानून भी बनाया है. राज्यों को भी इस तरह के मामलों में कड़े कदम उठाने चाहिए.

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि अब तक कितने लोग इस तरह की ठगी के शिकार हुए हैं और पुरानी व्यवस्था में क्या कदम उठाए गए थे. इन सब सवालों के जवाब सांसद को मंत्रालय की तरफ से जल्द ही दे दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details