मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Fuel Price Today: फिर बढ़े तेल के दाम, जानें क्या है आज का रेट - today diesel rate bhopal

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दामों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. सोमवार को भोपाल (bhopal) में पेट्रोल 110.27 रुपए प्रति लीटर की दर से बिका.

mp petrol diesel rate
एमपी पेट्रोल डीजल रेट

By

Published : Jul 19, 2021, 9:01 AM IST

भोपाल(Bhopal)।प्रदेश में इन दिनों पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है. सोमवार को भोपाल में पेट्रोल 110.27 रुपए प्रति लीटर की दर से बिका. राज्य में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल ग्वालियर में दर्ज किया गया है.

महंगे पेट्रोल की एक वजह ये भी

दरअसल, मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स लगाया जाता हैं. इस टैक्स के ऊपर फिर सेस लगाया जाता है. एमपी में फिलहाल, पेट्रोल पर 4.50 रुपए का सेस लग रहा है. वहीं यहां डीजल पर 23 फीसदी टैक्स लगाया जाता है. इसके बाद डीजल के ऊपर तीन रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है. राज्य सरकारों के इन टैक्स और सेस के बाद थोड़ी कसर नगर निगम भी पूरी करता है. इसमें भोपाल समेत कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस लगाते हैं. नतीजतन नगरीय क्षेत्रों में आने वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और भी महंगा हो जाता है.

प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के नए रेट

भोपाल में सोमवार को पेट्रोल (Petrol) के दाम 110.27 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, डीजल की कीमत 98.72 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 110.29 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 98.78 रुपए प्रति लीटर हो गई है. साथ ही प्रदेश के जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 110.26 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 98.75 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसी प्रकार ग्वालियर में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

यहां जानें आज के रेट

शहर पेट्रोल के दाम(रुपये प्रति लीटर) डीजल के दाम(रुपये प्रति लीटर)
भोपाल 110.27 98.72
इंदौर 110.29 98.78
ग्वालियर 110.12 98.59
जबलपुर 110.26 98.75

ABOUT THE AUTHOR

...view details