मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Foundation Day 2022: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर होंगे रंगारंग कार्यक्रम, मंच पर दिखेगी महाकाल लोक की झलक - मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर होंगे रंगारंग कार्यक्रम

मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन 1 नवंबर को शाम 7 बजे से लाल परेड मैदान में होगा, इस दौरान शंकर, एहसान और लॉय बैण्ड की गीत-संगीत प्रस्तुति होगी साथ ही कोरियोग्राफर मैत्रेयी पहाड़ी के निर्देशन में 400 कलाकारों द्वारा "शिव महिमा" पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा एमपी स्थापना दिवस शिव भक्ति एवं ज्ञान आधारित मनाया जाना जा रहा है, इसलिए मंच पर राजधानी में महाकाल लोक की झलक भी देखने को मिलेगी. (67th foundation day of madhya pradesh) (MP Foundation Day 2022) (MP Foundation Day)(MP Sthapna Diwas)(shankar ehsaan loy band in lal parade ground)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 1, 2022, 12:54 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस के अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा 1 नवम्बर 2022 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह लाल परेड ग्राउण्ड, भोपाल में आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सुप्रतिष्ठित शंकर, एहसान और लॉय बैण्ड की गीत-संगीत प्रस्तुति तथा नई दिल्ली की सुप्रतिष्ठित कोरियोग्राफर सुश्री मैत्रेयी पहाड़ी के निर्देशन में 400 कलाकारों द्वारा "शिव महिमा" नृत्य नाटिका संयोजित है. (67th foundation day of madhya pradesh) (MP Foundation Day 2022)

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर होंगे रंगारंग कार्यक्रम

पहले-आओ, पहले-पाओ के आधार पर मिलेगी जगह:मध्यप्रदेश राज्य के 67वें स्थापना दिवस के भव्य आयोजन पर इस बार अति-विशिष्ट और विशिष्ट को छोड़कर शेष सभी आमजन के लिए पास की आवश्यकता नहीं होगी. कोई भी व्यक्ति लाल पटेल मैदान में प्रवेश कर सकेगा तथा कार्यक्रमों का आनंद ले सकेगा, इसके लिए 18 हजार की बैठक व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध रहेगी. पहले-आओ पहले-पाओ के आधार पर दर्शक जगह ले सकेंगे, जो मैदान की संख्या पूर्ण होने तक लागू रहेगी. (MP Foundation Day)(MP Sthapna Diwas)

MP Sthapna Diwas: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर 7 दिनों तक होंगे कार्यक्रम, राजधानी में बदली यातायात व्यवस्था

शिव महिमा" नृत्य नाटिका:मध्यप्रदेश राज्य का सौभाग्य है कि बारह ज्योतिर्लिंगों में से दो ज्योतिर्लिंग मध्यप्रदेश में स्थित हैं, इन ज्योतिर्लिंगों के होने से मध्यप्रदेश का आध्यात्मिक मानस और संस्कृति शैव भक्ति और ज्ञान की दृष्टि से ओत-प्रोत है. 67वां मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस समारोह शिव भक्ति एवं ज्ञान आधारित मनाया जाना जा रहा है, शून्य से शिव, शिव से कालातीत महाकाल की कथा नृत्य संगीत एवं 3 डी तकनीकी संयोजन के साथ प्रस्तुत की जायेगी. प्रस्तुति के लिए बहुतलीय मंच एवं सेट संयोजित किया जायेगा, जिस पर सारे प्रतीक यथा डमरु, त्रिशूल, नन्दी, जटा, गंगा आदि को समाहित करते हुए शिव प्रसंगों की समवेत प्रस्तुति होगी. (shankar ehsaan loy band in lal parade ground)

ABOUT THE AUTHOR

...view details