मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Visit Ujjain पूर्व मंत्री PC शर्मा ने बताया - क्यों राहुल गांधी को बाबा महाकाल का आशीर्वाद मिलना निश्चित है - राहुल गांधी बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) को लेकर पूर्व मंत्री और यात्रा के मध्य प्रदेश प्रभारी पीसी शर्मा (MP Former minister PC Sharma) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी एक तपस्वी की भांति पैदल चलकर बाबा महाकाल के दर पर पहुंचेंगे और यही वजह है कि बाबा महाकाल का उन्हें पूरा आशीर्वाद मिलेगा. राहुल गांधी (Rahul Gandhi Visit Ujjain) दूसरे नेताओं की तरह हेलीकॉप्टर में बैठकर बाबा महाकाल की नगरी नहीं पहुंचेंगे. पीसी शर्मा ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में फोटोग्राफी पर बैन लगाने को लेकर भी राज्य सरकरा पर हमला बोला.

Rahul Gandhi Visit Ujjain
पीसी शर्मा ने बताया राहुल गांधी को बाबा महाकाल का आशीर्वाद मिलना निश्चित है

By

Published : Nov 17, 2022, 1:32 PM IST

भोपाल।पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा है कि राहुल गांधी की यात्रा ठीक उसी तरह से धार्मिक है, जैसे लोग नर्मदा परिक्रमा या मैया के लिए चुनरी यात्रा के लिए पैदल धार्मिक परिक्रमा करते हैं. राहुल गांधी की यात्रा महाकाल मंदिर तक पहुंचने तक करीब ढाई हजार किलोमीटर की हो जाएगी. निश्चित तौर से बाबा के दर तक पर पहुंच रहे राहुल गांधी को उनका आशीर्वाद जरूर मिलेगा.

पीसी शर्मा ने बताया राहुल गांधी को बाबा महाकाल का आशीर्वाद मिलना निश्चित है

महाकाल मंदिर में फोटोग्राफी पर बैन, साधा निशाना :पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने महाकाल मंदिर में फोटोग्राफी पर प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अभी तक मंदिर में फोटो और वीडियोग्राफी की मनाही नहीं थी. पिछले दिनों बीजेपी नेताओं के महाकाल मंदिर पहुंचने की खूब तस्वीरें वायरल हुई थीं, लेकिन अब रोक इसलिए लगाई गई है ताकि राहुल गांधी जब महाकाल मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए पहुंचें तो उनकी तस्वीरें सामने ना आ सकें. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की यह सोची समझी साजिश है. पीसी शर्मा ने कहा कि फोटोग्राफी पर रोक से ना कांग्रेस पर असर पड़ेगा और ना ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर.

Ujjain Bharat Jodo Yatra राहुल गांधी 1 दिसंबर को उज्जैन में करेंगे महाकाल पूजन

1 दिन इसलिए बढ़ाई यात्रा :पीसी शर्मा ने भारत जोड़ो यात्रा को 1 दिन आगे बढ़ाए जाने को लेकर कहा कि कार्यकर्ताओं को असुविधा ना हो, इसको देखते हुए यात्रा की तारीख को 1 दिन आगे बढ़ाया गया है. क्योंकि मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा यदि अपने पूर्व समय के हिसाब से आती और उसके बाद राहुल गांधी गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए 1 दिन जाते तो इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगी. बुरहानपुर के बोदरली गांव में बाबा साहब की एक बड़ी प्रतिमा मौजूद है. राहुल गांधी इस प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ यात्रा शुरू करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details