भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सीएम हाउस पहुंचे. सागर में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात की. दोनों नेताओं की मांग है कि कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लिया जाए. वहीं राज्य के तीन दिग्गज नेताओं की इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
लोगों को नहीं पता है हनीट्रैप की सच्चाई:मुलाकात के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि, उन्होंने पिछले 50 सालों में कई सरकार देखी, लेकिन BJP जैसा जंगलराज नहीं देखा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, कांग्रेस के कार्यकाल में हमने ऐसी कभी राजनीति नहीं की. जबकि मेरे पास पिछले मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री तक की शिकायतें आईं. लोगों को अभी तक ई-टेंडरिंग, हनीट्रैप की पूरी सच्चाई नहीं पता. मैं नहीं चाहता था कि प्रदेश की बदनामी हो.
मामले की जांच के लिए बनाएं कमेटी:दिग्विजय सिंह ने कहा कि, मंत्री भूपेन्द्र सिंह के क्षेत्र खुरई और दूसरे जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के लिए मामले दर्ज कराए जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं पर झूठे केस लगाए जा रहे हैं. उनके मकान तोड़े जा रहे हैं. उनकी जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने अपने 50 साल के राजनैतिक जीवन में ऐसे झूठे केस लगाने के उदाहरण नहीं देखे, जैसे दतिया, खुरई और सुरखी में सामने आ रहे हैं। बीजेपी विरोध करने वालों विरोध में चुनाव लड़ने वालों पर मामले पंजीबद्ध करा रही है. उनके घर तोड़े जा रहे हैं. जेल भेजा जा रहा है.