भोपाल।दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बीच बीजेपी को एक और तगड़ा झटका लगा है. दरअसल सेवड़ा से बीजेपी के पूर्व विधायक ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है, यानि कि अब भाजपा के पूर्व विधायक राधेलाल बघेल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस में शामिल होने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में राधेलाल ने कहा कि "मेरी और बीजेपी नेताओं की उपेक्षा से मैं नाराज हूं, पार्टी में लगातार अनदेखी और अनसुनी के चलते कांग्रेस में शामिल हुआ हूं. जिस तरह से पार्टी में वरिष्ठ और पूर्व विधायकों की अनदेखी की जा रही है, यह पार्टी की रीति नीति नहीं है. ऐसे में मन दुखी होता है, पार्टी किस ओर जा रही है."
कई और बीजेपी नेता ज्वॉइन करेंगे कांग्रेस:कांग्रेस कार्यालय में बीजेपी के पूर्व विधायक राधेलाल बघेल वर्तमान के कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह के साथ पहुंचे. राधेलाल ने कहा कि "मैं घनश्याम सिंह के सामने 2 बार चुनाव लड़ चुका हूं, लेकिन बीजेपी में जिस तरह से अभी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है उसके चलते ये नाराजगी हैं, इसलिए घनश्याम सिंह के साथ मैं यहां पर कांग्रेस की सदस्यता ले रहा हूं. इससे पहले 2018 में कांग्रेस से घनश्याम सिंह ने 33265 से राधेलाल बघेल को हराया था, वहीं अब कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद राधेलाल बघेल ने बड़ा दावा भी किया. चुनाव के पहले कई और विधायक, पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल होंगे. कई नेता और बड़ा वर्ग भाजपा पार्टी और नेताओं से नाराज है, जिस तरह से पार्टी में आज के समय में काम हो रहा है, उससे कहीं ना कहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में भी नाराजगी है."