भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को दिन भारी रहा. यहां प्रशासनिक भवन सतपुड़ा के आदिम जाति कल्याण विभाग में भीषण आग लग गई. एक छोटी से चिंगारी से उठी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दजर्न भर गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन घटना के 4 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. लिहाजा बेकाबू होती आग पर काबू पाने अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे घटनाक्रम की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जानकारी आई है कि सीएम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है और आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी है. रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को निर्देशित किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से बात करके घटना की जानकारी दी और आवश्यक मदद मांगी है.
सीएम ने राजनाथ सिंह और अमित शाह से की बात:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री से बात कर आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी है. घटना की जानकारी मिलते ही रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को निर्देशित किया है. रक्षा मंत्री के निर्देश पर आज रात AN 32 विमान और MI 15 हेलीकॉप्टर भोपाल पहुंचेंगे. AN 52 और MI 15 बकेट के द्वारा सतपुड़ा भवन में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे. घटना के चलते भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा. मुख्यमंत्री चौहान ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा कर सतपुड़ा भवन में आग की घटना की जानकारी दी और आवश्यक मदद मांगी.
छठी मंजिल तक पहुंची आग:बता दें तीसरी मंजिल से शुरू हुई आग छठी मंजिल पर पहुंच गई है. यहां काफी ज्यादा संख्या में कंप्यूटर और कागज होने के साथ-साथ 50 से अधिक एसी हैं, जो आग में ब्लास्ट हो गए हैं. कहा जा रहा है कि एसी के बार-बार ब्लास्ट होने से आग कम नहीं हो पा रही है. वहीं जानकारी के मुताबिक अभी तक 20 करोड़ के फर्नीचर जलकर राख हो चुके हैं. घटनास्थल पर 30 से ज्यादा दमकल मौजूद हैं. पूरी बिल्डिंग में धुंआ भर गया है, प्रशासन बिल्डिंग खाली कराने की कोशिश कर रही है और जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
सीएम कर रहे मॉनिटरिंग: वहीं इस घटना को लेकर शासन-प्रशासन सतर्क बना हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद सतपुड़ा भवन में लगी आग बुझाने की मॉनिटरिंग कर रहे हैं मुख्यमंत्री ने अभी निर्देश दिए हैं कि आग बुझाने के समुचित और शीघ्र व्यवस्थाएं की जाए. सीएम के निर्देश पर प्रशासन ने नगर निगम के साथ आर्मी, आईओसीएल (IOCL), बीपीसीएल (BPCL), एयरपोर्ट, सीआईएसएफ (CISF), भेल, मंडीदीप और रायसेन से फायर ब्रिगेड को कॉल कर दी है. फायर ब्रिगेड को लाने के लिए भोपाल में ट्रैफिक रूट भी क्लियर किया जा रहा है. सीएम के अलावा सीएमओ के अधिकारी लगातार जिला प्रशासन के साथ पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा सीएम ने एक टीम गठित की है, जो हादसे की जांच करेगी.