भोपाल।विधानसभा चुनाव के पहले शिवकुमार कक्का जी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने सरकार के खिलाफ मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है (Kisan mazdoor Mahasangh Announcement). महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर 1 से 7 जून के बीच प्रदेश में दूध फल सब्जी आदि की सप्लाई बंद करने का ऐलान किया है. महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का जी ने कहा कि ''दिल्ली में किए गए किसान आंदोलन के बाद सरकार ने कई वादे किए थे लेकिन वह सरकार ने पूरे नहीं किए. यहां तक की किसानों के खिलाफ लगाए गए पुलिस केस को भी केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार ने वापस नहीं लिया है''.
मध्यप्रदेश में सबसे कम दिया जा रहा है मुआवजा:शिवकुमार कक्का जी ने राजस्व विभाग द्वारा मशीनों से किए जा रहे सीमांकन में विसंगति का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि ''जो किसान और आदिवासी 50 से 70 सालों से जमीन पर खेती कर रहे हैं उन्हें सीमांकन के नाम पर बेदखल किया जा रहा है, इसको लेकर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए''. उन्होंने कहा कि ''मध्यप्रदेश में पूरे देश में सबसे कम भूमि अधिग्रहण कानून में मुआवजा मिलता है. मध्यप्रदेश में किसानों को सिर्फ 2 गुना मुआवजा दिया जाता है, जबकि देश के बाकी प्रदेशों में 4 गुना तक मुआवजा दिया जा रहा है. इस तरह की कई मांगे हैं जो महासंघ सरकार के सामने रख चुका है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही. इसके विरोध में 1 जून से 7 जून तक पूरे प्रदेश में दूध फल सब्जी की सप्लाई बंद की जाएगी. क्योंकि 2019 में जून माह में ही सरकार ने किसानों पर गोली चलवाई थी, जिसमें कई किसानों की मौत हुई थी''.