भोपाल। केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही किसान सम्मान निधि की राशि को 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 10000 किए जाने सहित करीब एक दर्जन मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ दिल्ली में हल्ला बोल करेगा. अपनी मांगों को लेकर किसान संघ 19 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलन करने जा रहा है (mp farmers protest at ramlila maidan). किसान संघ की मांग है कि लागत के आधार पर फसलों का लाभकारी मूल्य लागू किया जाए और सभी प्रकार के कृषि जिंसों पर जीएसटी खत्म किया जाए. उधर पिछले दिनों भोपाल में किसान संघ के आंदोलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर किसान संघ संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि सरकार की घोषणाओं पर 2 माह इंतजार किया जाएगा. यदि सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतरी तो एक बार फिर भोपाल में आंदोलन किया जाएगा (farmers protest in delhi on 19 december).
19 दिसंबर को दिल्ली में किसान संघ करेगी प्रदर्शन: भारतीय किसान संघ के मध्य भारत प्रांत के प्रांत अध्यक्ष कैलाश सिंह ठाकुर के मुताबिक देश का भंडार भरकर भी देश का किसान बदहाल है, उसे अतिवृष्टि अनावृष्टि प्राकृतिक आपदा तूफान और महंगाई से जूझना पड़ता है. इन सब के बाद जब किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंचता है तो उसे ओने पौने दामों पर फसल को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है. कड़ी मेहनत के बाद तैयार होने वाली उपज का किसानों को पूरा दाम नहीं मिल पा रहा. इसलिए केंद्र सरकार से मांग की जा रही है कि लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य को लागू किया जाए. जैसे किसान को फायदा मिल सके. इसी तरह सरकार सभी प्रकार के कृषि जिंसों पर जीएसटी समाप्त करे.