भोपाल।राजधानी में रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ परिवार के सुसाइड मामले की जांच जारी है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 306 एवं 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मृतक के मोबाइल और लैपटॉप का डाटा रिट्रीव करा रही है. इसके साथ ही लोन एप के खिलाफ सायबर क्राइम ने लोगों को आगाह करने के लिए एडवाइजरी जारी की है. सायबर पुलिस का कहना है कि संभावित जोखिमों के बारे में सतर्क रहना आवश्यक है. खासकर ऑनलाइन वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में हाल के दिनों में चाइनीज लोन एप्स से जुड़े सायबर धोखाधड़ी के मामले बढ़ गए हैं. (cyber police issued advisory)
सायबर पुलिस की सलाह :सायबर पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि किसी भी आफर का शोध और सत्यापन करें. किसी भी लोन एप का उपयोग करने से पहले उसकी पृष्ठभूमि, प्रतिष्ठा और उपयोगकर्ता के बारे में शोध करें. एप और उसके डेवलपर्स की वैधता को सत्यापित करने के लिए विश्वसनीय सूचना स्रोतों की जांच करें. उपयोगकर्ता की अनुमतियां, एप अनुमतियां देते समय सतर्क रहें. लोन एप द्वारा अनुरोधित अनुमतियों की समीक्षा करें और मूल्यांकन करें कि क्या वे इसकी इच्छित कार्यक्षमता के साथ है. अनावश्यक अनुमतियां देने से बचें, जो आपकी व्यक्तिगत जानकारी को उजागर कर सकती हैं.