मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद श्यामला हिल्स से शिवराज की शिफ्टिंग शुरू, अब ये है नया ठिकाना

Shivraj shifting from Shyamala Hills : मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अगले दिन मंगलवार को शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री आवास श्यामला हिल्स से नए बंगले में शिफ्टिंग शुरू कर दी. अब उनका नया ठिकाना लिंक रोड नंबर 1 स्थित बी 7-8 होगा.

shivraj singh chauhan started shifting
श्यामला हिल्स से शिवराज की शिफ्टिंग शुरू

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 6:58 PM IST

श्यामला हिल्स से शिवराज की शिफ्टिंग शुरू

भोपाल।मध्यप्रदेश में 18 साल तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अपने नए बंगले में शिफ्टिंग शुरू कर दी. वह अब अपने पुराने बंगले पहुंचे और वहां का मुआयना किया. वह अब बी 7-8 में रहेंगे. मंगलवार को ट्रकों में सामान भरकर इस बंगले में पहुंचा. अब उनका नया पता होगा 74 बंगला स्थित B 7-8. इस बंगले में शिवराज सिंह चौहान इसके पहले डेढ़ साल तक रहे हैं, जब 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनी और सीएम कमलनाथ बने तो उस दौरान शिवराज परिवार के साथ यहां शिफ्ट हो गए थे.

श्यामला हिल्स खाली करने का काम शुरू :मंगलवार से श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास को शिवराज सिंह चौहान ने खाली करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. कीमती पेंटिंग्स, मोमेंटो और समान की शिफ्टिंग शुरू हो चुकी हैं. शिवराज को 2005 में सांसद रहते 74 बंगले में ये बंगला अलॉट हुआ था. सूत्र बताते हैं कि अगले तीन दिन में शिवराज सिंह श्यामला हिल्स पूरी तरह से खाली कर सकते हैं. बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास के लिए B-8 से साथ B-7 को मिलाकर तैयार किया है. इस बंगले पर मरम्मत का काम कई माह चला है.

ALSO READ:

डेढ़ साल चली मरम्मत :बता दें कि शिवराज सिंह चौहान अपने आवास के लिए बीते डेढ़ साल से यहां रिनोवेशन करवा रहे थे. इसके अलावा बी-8 (74 बंगला) के बंगले से सटे बंगले बी-9 को तोड़कर पूर्व सीएम निवास का कार्यालय बनाया गया है. विधानसभा में कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने इसको लेकर सवाल पूछा था कि भोपाल के 74 बंगले स्थित बी-टाइप के सरकारी आवास कितने हैं और इसमें से कितने जर्जर हालत में हैं. जवाब में मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया था कि 74 बंगले में 32 बी-टाइप बंगले हैं. इसमें से सिर्फ बी-9 जर्जर हालत में हैं. बी-9 सरकारी आवास को तोड़कर बी-8 के बंगले में पूर्व सीएम निवास कार्यालय हेतु नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. इसके कार्य की लागत 194.80 लाख आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details