भोपाल।भोपाल में आर्थिक अपराध ब्यूरो द्वारा 13 साल पुराने एक मामले में केस दर्ज किया गया. मामले की प्राथमिक शिकायत इंदौर में दर्ज की गई थी. इसके अनुसार 1 जून 2010 से 31 दिसंबर 2010 की अवधि में माइक्रो इरिगेशन योजना के अंतर्गत किसान भूरला पिता गुलाब जाती भिलाला के नाम पर अंगूठा लगाकर छलकपट करके षडयंत्रपूर्वक दस्तावेज तैयार किए गए. हितग्राही किसान भूरला की उपस्थिति में उसके खेत पर जाकर ड्रिप सिस्टम लगे होने का भौतिक सत्यापन किया गया.
खेत पर भौतिक सत्यापन :साल 2010-11 में माइक्रो इरिगेशन योजना के अंतर्गत ड्रिप सिस्टम लगाने के नाम पर आवेदक भूरला से साथ ठगी की गई. 9 अक्टूबर 2010 को हितग्राही किसान भूरला की उपस्थिति में उसके खेत पर ड्रिप सिस्टम लगे होने का भौतिक सत्यापन प्रमाण पत्र पर किसान की अंशदान की राशि 32 हजार 441 रुपए की डीडी भारतीय स्टेट बैंक पर, फॉर्म राजबाला इरिगेशन सिस्टम से किसान भुरला को ड्रीप साम्रगी कुल 92 हजार 172 रुपए प्रदान हुई, जिसमें किसान का अंगूठा लगवाया गया.