भोपाल।मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से कई रोजगार सहायक पैदल मार्च करते हुए बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचे. वे सभी पैदल 24 मार्च को नरसिंहपुर से निकले थे और 270 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर भोपाल पहुंचे हैं. रोजगार सहायकों ने 12 दिनों में पैदल मार्च के जरिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय किया है. इसकी वजह से इनके पैरों में बड़े-बड़े छाले हो गए हैं. ये रोजगार सहायक पिछले कई सालों से अपने वेतनमान, नियमितीकरण और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने ये यात्रा निकाली. उन्होंने इस यात्रा का नाम 'मामा-मामी दर्शन' संकल्प यात्रा रखा है. भोपाल पहुंचे इन रोजगार सहायकों ने अपने छाले दिखाते हुए ईटीवी भारत से अपने दुख को बयां किया. उनका कहना है कि वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना वादा याद दिलाने के लिए उनसे मिलने आए हैं. यहां अंबेडकर पार्क में टेंट लगाकर सभी रोजगार सहायक बैठ गए हैं.
सीएम शिवराज से किया ये निवेदन: कई सालों से रोजगार सहायकों द्वारा संघर्ष करने के बावजूद भी उन्हें 9 हजार रुपए की सैलरी में ही परिवार का भरण-पोषण करना पड़ रहा है. ऐसे में अपना और अपने परिवार के गुजारा करने को लेकर पैरों के छाले दिखाते हुए उन्होंने मामा शिवराज से निवेदन किया है. उन्होंने कहा कि पैरों में पड़ रहे छाले के दर्द तो हम सह लेंगे लेकिन जो कम सैलरी का दर्द है उससे कैसे निपटेंगे.