भोपाल। हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की शनिवार को बड़ी बैठक हुई. बैठक में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, जयराम रमेश सहित कई नेता शामिल हुए. बैठक में कई प्रस्तावों को पारित किया गया. रविवार को बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि 5 राज्यों में होने वाले चुनावों में कर्नाटक मॉडल अपनाया जाएगा. इसको लेकर बैठक में चर्चा के बाद मुहर लग सकती है. (CWC meeting in Hyderabad).
कर्नाटक की तर्ज पर एमपी में तैयारी: कांग्रेस कर्नाटक की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी अपनी चुनावी रणनीति तैयार कर रही है. कांग्रेस कर्नाटक की तर्ज पर मध्य प्रदेश की उन सीटों के लिए योजना बना रही है, जो सर्वे में कमजोर सीटों के तौर पर दिखाई गई हैं. वहीं जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को इलेक्शन कैंपेन की कमान सौंपी गई है. दरअसल कांग्रेस ने प्रियंका के चेहरे को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचाने का प्लान बनाया है.