नए राज्यों पर अरविंद केजरीवाल का ध्यान, जानें एमपी चुनाव को लेकर क्या है AAP का प्लान - भोपाल आएंगे भगवंत मान
दिल्ली में जिस तरह आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, यह कहीं ना कहीं अडानी के मामले को दबा कर दूसरे मामले उठाने की कोशिश है. ये कहना है दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक और मध्य प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र सिंह का. उन्होंने बताया कि 14 तारीख को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भोपाल से मध्य प्रदेश का चुनावी शंखनाद करेंगे.
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
By
Published : Mar 12, 2023, 5:29 PM IST
जानें एमपी चुनाव को लेकर क्या है AAP का प्लान
भोपाल।मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों की हलचल तेज हो गई है. बीजेपी-कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी भी प्रदेश में सक्रिय है. मध्य प्रदेश में जमीन तलाशने में लगी आम आदमी पार्टी अब पूरे प्रदेश पर अपनी नजरें जमाए बैठी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भोपाल में अपनी शक्ति का परीक्षण करने की तैयारी में हैं. विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी प्रदेश में अपनी ताकत को परखेगी. इसके लिए 14 मार्च को केजरीवाल और मान भोपाल के जंबूरी मैदान में बड़ी रैली करेंगे.
ताकत का कराया जाएगा एहसास:आम आदमी पार्टी के एमपी चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, यहां वे अपनी ताकत का एहसास कराने की कोशिश करेंगे. साथ ही विधान सभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के हितों को देखते हुए बड़ी घोषणाएं करेंगे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मतदाता बीजेपी और कांग्रेस से त्रस्त हो गए हैं. यहां के लोग अच्छी शिक्षा,स्वास्थ्य व्यवस्था और फ्री बिजली,पानी चाहते हैं.
छवि को खराब करने की कोशिश: आपको बता दें कि, वर्तमान में 'आप' की प्रदेश कार्यकारिणी भंग है. लेकिन पार्टी अपने 2 बड़े चेहरों केजरीवाल और भगवंत मान के सहारे मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के गढ़ को गिराने की तैयारी में है. भूपेंद्र सिंह से जब पूछा गया कि, मनीष सिसोदिया और अन्य नेताओं के खिलाफ दिल्ली में जिस तरह से कार्रवाई की जा रही है. इस पर भूपेंद्र ने कहा कि, यह पूरा का पूरा मामला सिर्फ आम आदमी की छवि को खराब करने की कोशिश है. ताकि जनता के मन में उसकी छवि खराब हो जाए और अदानी का जो मामला चल रहा है. उससे ध्यान भटकाकर आम आदमी पार्टी की ओर ध्यान आकर्षित कराया जा सके.
एमपी की राजनीति से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढ़ें...
जिताऊ कैंडिडेट पर ध्यान:इस साल होने वाले मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी भी पूरे जोर-शोर के साथ मैदान में उतरने का मूड बना चुकी है. नगर निगम चुनाव में सिंगरौली में जीत के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले वैसे ही बुलंद नजर आ रहे हैं. उसको लेकर पार्टी सीधे तौर पर मध्यप्रदेश में विधानसभा में चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी का कहना है कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. ऐसे में चुनाव में किसको टिकट दिया जाएगा. इस पर इनका कहना था कि प्राथमिकता पहले तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ही रहेगी, लेकिन जो जिताऊ कैंडिडेट होगा और जनता के बीच में जिसकी पैठ होगी उसे भी मौका दिया जा सकता है. 14 मार्च को भोपाल में एक विशाल सभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसका संबोधन मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भागवंत मान करेंगे. अब आम आदमी पार्टी अपने बलबूते पर मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगी.