मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अबकी दिवाली कांग्रेस वाली थीम पर भोपाल में निकाली कलश यात्रा, रणजीत सिंह सुरजेवाला ने बढ़ाया महिलाओं का हौसला

अबकी दिवाली कांग्रेस वाली थीम पर भोपाल में विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया. यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. यह कलश यात्रा 4 से 5 किलोमीटर लंबी थी. इसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस के चुनाव प्रभारी रणजीत सिंह सुरजेवाला शामिल हुए. खास बात यह थी कि इस यात्रा में महिलाएं कांग्रेस द्वारा उनके घोषणा पत्र में जारी किए गए 11 गारंटियों की तख्तियां लिए हुईं थीं.

Congress organise Kalash Yatra in Bhopal
भोपाल जिला कांग्रेस ने निकाली कलश यात्रा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 9:24 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 10:19 PM IST

अबकी दिवाली कांग्रेस वाली थीम पर भोपाल में निकाली गई कलश यात्रा

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी पारा गरम है वहीं दीपावली के त्यौहार के चलते बाजार गुलजार हैं और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस माहौल में दोनों पार्टियों अपने-अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. भोपाल में कांग्रेस की जिला इकाई ने कलश यात्रा का आयोजन किया. इस कलश यात्रा में सबसे महत्वपूर्ण बात इसकी थीम थी. 'अबकी दिवाली कांग्रेस वाली' थीम के साथ इस यात्रा का आयोजन किया गया.

4 से 5 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा:इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. 4 से 5 किलोमीटर लंबी यह यात्रा भोपाल के पुराने शहर के छोटे तालाब के काली मंदिर से शुरू हुई. यात्रा लिली टॉकीज होते हुए छोटे तालाब के दूसरे छोर पर बने खटलापुरा मंदिर तक पहुंची.लोगों में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखा गया.

'अबकी दिवाली कांग्रेस वाली' थीम:इस पूरी कलश यात्रा को एक थीम दी गई थी. इसी थीम पर इस कलश यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा की थीम थी 'अबकी दिवाली कांग्रेस वाली'. इसी थीम पर इस पूरी कलश यात्रा का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़े:

घोषणा पत्र की तख्तियां थामी:कलश यात्रा में महिलाएं कांग्रेस द्वारा उनके घोषणा पत्र में जारी किए गए 11 गारंटियों की तख्तियों को थामे हुई थीं. इस पूरे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल हुए.

एमपी कांग्रेस के चुनाव प्रभारी शामिल:इस यात्रा में भोपाल जिले के नेताओं के साथ-साथ रणजीत सिंह सुरजेवाला और कांग्रेस नेत्री नेटा डिसूजा भी शामिल हुईं. यहां सुरजेवाला ने कहा कि किस तरह से कांग्रेस की सरकार आने पर वह मध्य प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा के साथ-साथ उनके लिए आर्थिक सुरक्षा को भी ध्यान में रखेगी. उन्होंने कहा कि बच्ची के जन्म के समय 2 लाख 51000 रुपये का शगुन बच्चों को दिया जाएगा. इसके बाद जब वह स्कूल जाएगी तो 500 से लेकर 1500 रुपये तक की धनराशि हर महीने मिलेगी. उसके साथ ही जब उसकी शादी होगी तो 1 लाख 1000 रुपये का शगुन दिया जाएगा और वह गृहस्थी में जाएगी तो फिर 1500 रुपये हर महीने मिलेंगे.

Last Updated : Nov 11, 2023, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details