भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप पत्र जारी किया है. इस आरोप पत्र में शिवराज सरकार के घोटालों की लिस्ट है. इसके साथ ही 50 प्रतिशत कमीशन का भी आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस के आरोप पत्र को लेकर बीजेपी ने जवाबी हमला बोला है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए "उन्हें 2023 का मॉडल नहीं बल्कि 1984 के सिख दंगों का मॉडल बताया है. वीडी ने कहा कि 15 महीने की सरकार मिस्टर बंटाधार दिग्विजय सिंह के इशारे पर चल रही थी. जिसमें गरीबों के हक और अधिकार के छीनने का मॉडल बना है."
वीडी शर्मा ने आरोप पत्र को झूठा करार दिया: कमलनाथ ने आरोप पत्र तैयार किया. जिसमें बीजेपी नेताओं पर लगे आरोपों को लेकर चार्जशीट तैयार की गई है. इस पर वीडी ने पलटवार करते हुए कहा कि " ये आरोप पत्र किसका है, किसने जारी किया, किसने प्रिंट किया. ये झूठा आरोप पत्र है. वीडी शर्मा ने कांग्रेस के 15 महीने के कार्यकाल को घोटाले और दलाली का कार्यकाल बताया. वीडी शर्मा ने कहा कि 15 माह के अंदर 15 हजार करोड़ के घोटाले किये गए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 100 करोड़ के कृषि यंत्र खरीदी घोटाला कांग्रेस ने किया है. इसके साथ ही उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले का भी जिक्र किया है. बीजेपी का कहना है कि जिस किसान कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस सत्ता में आई. उन्हीं किसानों के साथ कर्ज माफी का धोखा किया गया.आइफा घोटाला, ये तमाम घोटाले कांग्रेस की सरकार में हुए हैं."