मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election2023: कांग्रेस के आरोप पत्र पर BJP का पलटवार, वीडी शर्मा ने कमलनाथ को बताया सिख दंगों का मॉडल - एमपी कांग्रेस आरोप पत्र जारी

कांग्रेस के आरोप पत्र पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है. वीडी शर्मा ने कहा "कमलनाथ 2023 के नहीं बल्कि सिख दंगों के मॉडल हैं."

MP Assembly Election2023
वीडी शर्मा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Aug 18, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 5:18 PM IST

कांग्रेस के आरोप पत्र पर बीजेपी का पलटवार

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप पत्र जारी किया है. इस आरोप पत्र में शिवराज सरकार के घोटालों की लिस्ट है. इसके साथ ही 50 प्रतिशत कमीशन का भी आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस के आरोप पत्र को लेकर बीजेपी ने जवाबी हमला बोला है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए "उन्हें 2023 का मॉडल नहीं बल्कि 1984 के सिख दंगों का मॉडल बताया है. वीडी ने कहा कि 15 महीने की सरकार मिस्टर बंटाधार दिग्विजय सिंह के इशारे पर चल रही थी. जिसमें गरीबों के हक और अधिकार के छीनने का मॉडल बना है."

वीडी शर्मा ने आरोप पत्र को झूठा करार दिया: कमलनाथ ने आरोप पत्र तैयार किया. जिसमें बीजेपी नेताओं पर लगे आरोपों को लेकर चार्जशीट तैयार की गई है. इस पर वीडी ने पलटवार करते हुए कहा कि " ये आरोप पत्र किसका है, किसने जारी किया, किसने प्रिंट किया. ये झूठा आरोप पत्र है. वीडी शर्मा ने कांग्रेस के 15 महीने के कार्यकाल को घोटाले और दलाली का कार्यकाल बताया. वीडी शर्मा ने कहा कि 15 माह के अंदर 15 हजार करोड़ के घोटाले किये गए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 100 करोड़ के कृषि यंत्र खरीदी घोटाला कांग्रेस ने किया है. इसके साथ ही उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले का भी जिक्र किया है. बीजेपी का कहना है कि जिस किसान कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस सत्ता में आई. उन्हीं किसानों के साथ कर्ज माफी का धोखा किया गया.आइफा घोटाला, ये तमाम घोटाले कांग्रेस की सरकार में हुए हैं."

यहां पढ़ें...

कांग्रेस ने लगाए बीजेपी पर चार्ज: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर शिवराज सरकार के 18 सालों में हुए घोटालों का आरोप पत्र जारी करते हुए 50% कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार के कथित घोटालों को लेकर एक पंपलेट जारी करते हुए आरोप लगाया कि प्रचार, भ्रष्टाचार अैर अत्याचार प्रदेश की पहचान बन गए हैं. कमलनाथ ने कहा कि सरकार की नीति और नीयत ठगने वाली है. सरकार ने महाकाल से लेकर गौमाता तक किसी किसी को नहीं छोड़ा. ये प्रदेश पर सबसे बड़ा कलंक है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की इसी छवि के कारण प्रदेश में निवेश नहीं आ रहा.

Last Updated : Aug 18, 2023, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details