मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में सत्ता की चाबी कहे जाने वाले OBC को लुभाने में जुटी कांग्रेस, इस वर्ग से उतारे करीब 60 उम्मीदवार - मध्य प्रदेश चुनाव 2023

Congress strategy to woo OBC in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की सियासत में ओबीसी वर्ग का खासा दखल रहता है. इसी कारण वह चुनाव में निर्णायक स्थिति में भी हैं. राज्य का विंध्य और बुंदेलखंड वो इलाका है, जहां इस वर्ग के मतदाता सीधे तौर पर चुनाव नतीजा बदलने में सक्षम हैं. ऐसे में कांग्रेस ओबीसी वर्ग को लुभाने की रणनीति बना रही है.

MP Election 2023
मध्य प्रदेश चुनाव 2023

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 8:44 PM IST

भोपाल(IANS)। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को लुभाने के लिए एक तरफ जहां जातीय जनगणना का दांव चला है तो दूसरी ओर इस वर्ग से नाता रखने वाले नेताओं को भी मैदान में सक्रिय कर दिया है. (MP Election Politics 2023)

ओबीसी को लुभाने में जुटी कांग्रेस:राज्य में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं और सरकार बनाने के लिए 116 स्थान पर जीत जरूरी है. कांग्रेस बहुमत हासिल करने के लिए सबसे बड़ी आबादी ओबीसी को लुभाने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रही है. यही कारण है कि कांग्रेस ने लगभग 27 प्रतिशत यानी कि 60 के करीब इस वर्ग के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. वहीं, ऐसे नेताओं को भी सक्रिय किया है, जिनकी इस वर्ग में पकड़ है.

विंध्य और बुंदेलखंड में ओबीसी मतदाता नतीजा बदलने में सक्षम:राज्य की सियासत में ओबीसी वर्ग का खासा प्रभाव है और वह चुनाव में निर्णायक स्थिति में भी है. राज्य का विंध्य और बुंदेलखंड तो वह इलाका है, जहां इस वर्ग के मतदाता सीधे तौर पर चुनाव नतीजा बदलने में सक्षम हैं. यही कारण रहा कि कांग्रेस ने विंध्य क्षेत्र से नाता रखने वाले ओबीसी नेता राजमणी पटेल को राज्यसभा में भेजा. पार्टी ने अब इस वर्ग के नेताओं को चुनाव प्रचार के काम में भी लगा रखा है.

ये भी पढ़ें:

लोधी वर्ग से नाता रखने वाली साधना भारती को पार्टी ने बुंदेलखंड इलाके में प्रचार के लिए भेजा है. पार्टी की स्टार प्रचारक सूची में नाम न होने से नाराज भारती ने प्रचार करने से ही इनकार कर दिया था. आखिरकार प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी और वे देवरी के अलावा बड़ा मलहरा भी प्रचार करने पहुंचीं.

ओबीसी वोटर निर्णायक हैं और नतीजों को सीधे प्रभावित करेंगे: इसके अलावा पार्टी ने ओबीसी नेता और प्रदेश संगठन के महामंत्री पवन पटेल को भी इस क्षेत्र में सक्रिय किया है और जिम्मेदारी सौंपी है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राज्य के कई हिस्से ऐसे हैं, जहां ओबीसी वोटर निर्णायक हैं और नतीजों को सीधे तौर पर प्रभावित करने की स्थिति में हैं. लिहाजा कांग्रेस ने इसी वर्ग से जुड़े नेताओं को सक्रिय किया है जो मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में तैयार करने में सक्षम हैं, अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस को लाभ होता दिखता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details