भोपाल।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने 30 जून 2024 तक एक ही जिले में 3 साल की पद स्थापना पूरी करने वाले अफसर को हटाने के निर्देश दिए हैं. अभी तक चुनाव आयोग पुलिस और राजस्व के अधिकारियों को ही ट्रांसफर में शामिल करता था, लेकिन पहली बार आबकारी विभाग के स्टाफ को भी बदला जाएगा. चुनाव आयोग ने आबकारी विभाग में भी 3 साल से एक ही स्थान पर जमे अफसर को हटाने के आदेश दिए हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने अफसरों की पदस्थापना को लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए मुख्य सचिव को एक ही स्थान पर 3 साल पूरे करने वाले अफसर को हटाने के निर्देश दिए हैं.
पहली बार आबकारी विभाग के अधिकारी हटेंगे
अभी तक चुनाव से आबकारी विभाग को दूर रखा जाता था. चुनाव के वक्त आबकारी विभाग के 3 साल से एक ही स्थान पर तैनात सब इंस्पेक्टर और इसके ऊपर के अधिकारियों को हटाने की कार्रवाई पहली बार होगी. चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि तबादला एक ही एसपी के अधीन नहीं किया जाएगा. छोटा जिला होने पर उसे अन्य जिले में भेजा जाएगा. साथ ही इनकी पदस्थापना गृह जिले में नहीं की जाए. आयोग के इस फरमान से आबकारी विभाग के अफसर में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है. चुनाव आयोग के इस आदेश से प्रदेश का 90 फीसदी स्टॉफ प्रभावित होगा. आबकारी विभाग के अधिकांश अफसर कई सालों से एक ही जिले में पदस्थ हैं. यहां तक की राजधानी भोपाल में भी 24 में से सिर्फ तीन या चार अफसर ही तबादले से बच पाएंगे.