BJP Candidates Second List: दिल्ली बुलाये गये शिवराज सिंह, जेपी नड्डा के साथ बैठक, आज जारी हो सकती है BJP प्रत्याशियों की दूसरी सूची - आज जारी होगी बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट
MP Election BJP second list 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में मध्य प्रदेश चुनाव समिति की बैठक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हो रही है. बैठक के बाद भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची आ सकती है.
भोपाल। दिल्ली में होने वाली बीजेपी की बड़ी बैठक के लिए शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया गया है. वे मंगलवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. ऐसे में हर मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक भी स्थगित कर दी गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक के बाद माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.
जल्द जारी होगी बीजेपी की दूसरी लिस्ट:भाजपा की मध्य प्रदेश चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में होने जा रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज 29 अगस्त को बीजेपी के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी. इसी के साथ माना जा रहा है कि 2024 में होने लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी.
बीजेपी की पहली लिस्ट:आपको बता दें कि बीजेपी पहले ही 39 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है. हालांकि, ये वो सीटें हैं जिन पर पार्टी को पिछली बार हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर नामों को पर भी रणनीति बन सकती है.
मुख्यमंत्री करेंगे केंद्रीय मंत्रियों के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा:मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे, जिसमें प्रदेश के डेवलपमेंट के लिए राशि और अन्य मुद्दों पर भी बातचीत होगी. सीएम शिवराज का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने के बाद दूसरी लिस्ट की चर्चाओं ने माहौल गर्म कर रखा है.