भोपाल।पैर में चोट के बाद पहले उमा भारती का हिमालय जाने का कार्यक्रम टला. अब ये भी तय हो गया है कि चोट के बाद चुनाव के आखिरी चरण में भी उमा भारती जनसभाओं में नहीं पहुंच पाएंगी. स्टार प्रचारकों की सूची का जिक्र करते हुए पहले उन्होंने कहा कि इस सूची में उनका नाम नहीं होने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा. उमा ने कहा कि पहले सात नवम्बर से पंद्रह नवंबर के बीच जनसभाओं का उनका प्लान था, लेकिन अब उमा का कहना है कि वे भोपाल से वीडियो जारी कर या जूम मीटिंग के जरिए ही सभा में शामिल हो सकेंगी. उमा ने कहा कि इस चुनाव में तो लगता है की मेरे शौर्य को बार-बार परखने के बाद मेरे धैर्य एवं मेरी निष्ठा को भी ईश्वर परखना चाहता है.
स्टार प्रचारक की सूची में नहीं होने से फर्क नहीं पड़ा: उमा भारती ने ट्वीट कर बताया कि ललितपुर रेलवे स्टेशन पर बायें पैर में लगी चोट बड़ा नुकसान कर गई है. 28 तारीख से कल तक फिजियोथेरेपी झांसी में चली. सुधार ना होते देख कल फिर झांसी में ही एमआरआई हुई. डॉक्टरों के निर्देश से भोपाल वापस लौट रही हूं. लगभग 3 महीने तक चिकित्सा, फिजियोथेरेपी, दवाई, बेड रेस्ट को मिलाकर के अब ठीक होने में लंबा समय लगेगा. 30 तारीख से हिमालय बद्री केदार रहकर 7 तारीख को भोपाल वापस लौटना था. उन्होंने कहा कि स्टार प्रचारक की सूची में नाम नहीं है.