भोपाल। 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत से चुनाव जीती तो सेहरा क्या फिर शिवराज सिंह चौहान के सिर बंधेगा. बीजेपी की प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर से जब ये सवाल किया गया तो "उनका जवाब था कि शिवराज सिंह चौहान आज भी मुख्यमंत्री हैं." तोमर बीजेपी की 210 विधानसभा सीटों पर निकलने जा रही जन आर्शीवाद यात्राओं के बारे में जानकारी दे रहे थे. मीडिया की ओर से उनसे ये सवाल भी पूछा गया, पिछली बार की तरह इन यात्राओं में पार्टी की ओर से कोई एक तय चेहरा क्यों नहीं है. तोमर ने कहा कि "जो तय नहीं है, उसके बारे में बोलना उचित नहीं होता."
2023 में बीजेपी जीती तो सीएम कौन: एमपी में जिस तरह से बीजेपी ने चुनावी प्रबंध और प्रचार की रणनीति बनाई है. उसके बाद से लगातार ये सवाल उठते रहे हैं. एमपी में अगर बीजेपी 2023 के विधानसभा चुनाव में भी बहुमत से चुनाव जीत जाती है, तो एमपी से मुख्यमंत्री पद के लिए क्या फिर शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर ही सरकार दांव लगाएगी. यही सवाल ईटीवी भारत ने बीजेपी के चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर से किया. "तोमर ने सधा हुआ जवाब दिया कि शिवराज सिंह आज भी मुख्यमंत्री हैं."
तोमर ने कहा जो तय नहीं तो बोलना भी उचित नहीं: केंद्रीय मंत्री तोमर से मीडिया की ओर से सवाल था कि एमपी में बीजेपी ने कमोबेश हर चुनाव में जो यात्राएं निकाली, उसमें पार्टी ने दूल्हा तय करके ही बारातें निकाली हैं. 2023 में बीजेपी बिना दूल्हे की बारात लेकर क्यों निकली है. तोमर ने इसके जवाब में कहा कि "कुछ चीजे मुझे तय करनी होती है. कुछ अध्यक्ष को तय करना होता है. कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें पूरा पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है. आप मुझसे जवाब चाहते हो तो जब तक कोई चीजें तय नहीं होती तो बोलना उचित नहीं होता."