मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: BJP में CM फेस पर सस्पेंस! अगर भाजपा की बनती है सरकार तो क्या फिर शिवराज होंगे सीएम, जवाब में बोले तोमर... - कांग्रेस ने शिवराज पर कसा तंज

मध्य प्रदेश में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव हैं. एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी और उठापटक का दौर जारी है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी एक अलग संकट खड़ा हो गया है. इन दिनों सबसे ज्यादा सवाल यह पूछा जा रहा है कि क्या शिवराज सिंह चौहान सीएम फेस हैं या नहीं. इस सवाल के जवाब में क्या बोले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर...

MP Election 2023
सीएम फेस पर सस्पेंस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 6:30 PM IST

सीएम फेस के सवाल पर केंद्रीय मंत्री का जवाब

भोपाल। 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत से चुनाव जीती तो सेहरा क्या फिर शिवराज सिंह चौहान के सिर बंधेगा. बीजेपी की प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर से जब ये सवाल किया गया तो "उनका जवाब था कि शिवराज सिंह चौहान आज भी मुख्यमंत्री हैं." तोमर बीजेपी की 210 विधानसभा सीटों पर निकलने जा रही जन आर्शीवाद यात्राओं के बारे में जानकारी दे रहे थे. मीडिया की ओर से उनसे ये सवाल भी पूछा गया, पिछली बार की तरह इन यात्राओं में पार्टी की ओर से कोई एक तय चेहरा क्यों नहीं है. तोमर ने कहा कि "जो तय नहीं है, उसके बारे में बोलना उचित नहीं होता."

2023 में बीजेपी जीती तो सीएम कौन: एमपी में जिस तरह से बीजेपी ने चुनावी प्रबंध और प्रचार की रणनीति बनाई है. उसके बाद से लगातार ये सवाल उठते रहे हैं. एमपी में अगर बीजेपी 2023 के विधानसभा चुनाव में भी बहुमत से चुनाव जीत जाती है, तो एमपी से मुख्यमंत्री पद के लिए क्या फिर शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर ही सरकार दांव लगाएगी. यही सवाल ईटीवी भारत ने बीजेपी के चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर से किया. "तोमर ने सधा हुआ जवाब दिया कि शिवराज सिंह आज भी मुख्यमंत्री हैं."

तोमर ने कहा जो तय नहीं तो बोलना भी उचित नहीं: केंद्रीय मंत्री तोमर से मीडिया की ओर से सवाल था कि एमपी में बीजेपी ने कमोबेश हर चुनाव में जो यात्राएं निकाली, उसमें पार्टी ने दूल्हा तय करके ही बारातें निकाली हैं. 2023 में बीजेपी बिना दूल्हे की बारात लेकर क्यों निकली है. तोमर ने इसके जवाब में कहा कि "कुछ चीजे मुझे तय करनी होती है. कुछ अध्यक्ष को तय करना होता है. कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें पूरा पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है. आप मुझसे जवाब चाहते हो तो जब तक कोई चीजें तय नहीं होती तो बोलना उचित नहीं होता."

यहां पढ़ें...

कांग्रेस की चुटकी मतलब मामा गए: कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बयान पर चुटकी ली है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा है कि "केन्द्रीय मंत्री के इस अकाट्य और सार्वजनिक कथन के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि शिवराज सिंह चौहान तो गए."

यात्रा का चेहरा केवल शिवराज नहीं: एमपी में बीजेपी क्षेत्रवार जो पांच यात्राएं निकालने जा रही हैं. इन पांच यात्राओं में सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी बेशक रहेगी, लेकिन पिछले चुनावों की तरह वे इन यात्राओं का अकेला चेहरा नहीं होंगे. बल्कि पार्टी की रणनीति तो इस बार ये है कि अलग-अलग क्षेत्रों से राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी में इन यात्राओं की शुरुआत हो. जिनमें केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रमुख रुप से शामिल रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details