भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहरों में रह रहे 70 हज़ार हितग्राहियों को गृह प्रवेश और 30 हज़ार से अधिक हितग्राहियों को 300 करोड़ रुपये की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित करेंगे. सीएम लाभार्थियों से सीधा संवाद भी करेंगे. इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. सीएम शिवराज मंगलवार दोपहर 3 बजे रवीन्द्र भवन में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत एक लाख से अधिक हितग्राहियों को वर्चुअली हितलाभ वितरित करेंगे.
पिछली गलतियों से लिया सबक :विधानसभा चुनाव जीतने के लिए शिवराज सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बीजेपी की सीधी नजर उस वोट बैंक पर है, जो बूथ तक जाता है. पिछली बार बीजेपी को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. नतीजतन, कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बना ली थी. लेकिन इस बार बीजेपी नेता दिल्ली से सीधी कमान संभाले हुए हैं. शिवराज सरकार भी लगातार ताबडतोड़ ऐलान कर रही है. पूरा प्रयास है कि प्रदेश के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ घोषणा कर लाभ भी दिया जाए. कोशिश है कि पिछली गलतियां न दुहराई जाएं.