मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: शिवराज सरकार के विकास पर्व का रोड मैप जारी,जानिए- BJP के कहां और कैसे होंगे आयोजन - जिलों में सभाएं व रोड शो

मध्यप्रदेश में 4 माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी विकास पर्व (Shivraj government Vikas Parv) मनाने जा रही है. इसके तहत प्रदेश के अधिकांश जिलों में सभाएं व रोड शो होंगे. इनमें मुख्यमंत्री शिवराज सहित प्रदेश के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. यात्रा के तहत विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण समारोह होंगे. बीजेपी नेता विकास कार्यों का ब्यौरा जनता के सामने रखेंगे. यात्रा का पूरा रोड मैप जारी कर दिया गया है.

MP Election 2023
शिवराज सरकार का विकास पर्व का रोड मैप जारी

By

Published : Jul 15, 2023, 4:09 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी की लगातार बैठकें हो रही हैं. अब शिवराज सरकार विकास पर्व की शुरुआत सोमवार 16 जुलाई से हो रही है. विकास पर्व 4 अगस्त तक 25 जिलों में मनाया जाएगा. विकास पर्व यात्रा 6 साल पहले हुए मंदसौर गोलीकांड के घटनास्थल पिपलिया मंडी और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के गढ़ लहार भी पहुंचेगी. विंध्य में अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखने के लिए लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त भी यहीं से डाली जाएगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान तीन सप्ताह से ज्यादा अलग-अलग जिलों में विकास कार्यक्रमों में शामिल होंगे. (Shivraj government Vikas Parv)

जिलों में सभाएं व रोड शो :मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार विकास पर्व के माध्यम से अपने कामों के बारे में जनता को बताने जा रही है. सभी जगहों पर महिला सम्मेलन कर लाड़ली बहना योजना के बारे में महिलाओं को जानकारी दी जाएगी. 16 जुलाई को धार के कुक्षी, बड़वानी के पाटी नागलवाड़ी और बड़वानी में 4075 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन व लोकार्पण किया जाएगा. इसके साथ ही बड़वानी में रोड शो भी होगा. बीजेपी नेताओं का दावा है कि ये विकास पर्व यात्रा पूरा राजनीतिक दृश्य बदलकर रख देगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये है विकास पर्व यात्रा का रोड मैप :

  • 17 जुलाईः शाजापुर के गुलाना, राजगढ़ में स्कूल चलें हम अभियान व सीएम राइज स्कूल शुभारंभ के साथ राजगढ़ में रोड शो.
  • 19 जुलाईः छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में महिला सम्मेलन व सिवनी में रोड शो.
  • 21 जुलाईः नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा में 5839 करोड़ की सिंचाई परियोजना का कार्यक्रम व महिला सम्मेलन.
  • 22 जुलाईः सीहोर के बुदनी में 300 करोड़ के मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन.
  • 23 जुलाईः नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में 4148 करोड़ की दो सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन व महिला सम्मेलन. देवास के हंडिया में 1294 करोड़ की सिंचाई परियोजना का कार्यक्रम व रोड शो.
  • 24 जुलाईः पन्ना के गुन्नौर में भू-अधिकार पत्रों का राज्य स्तरीय वितरण कार्यक्रम व महिला सम्मेलन.
  • 25 जुलाईः सतना के मैहर में 50 लाख के शबरी आश्रम का लोकार्पण, आमसभा व रोड शो.
  • 26 जुलाईः सिंगरौली के देवसर में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना का कार्यक्रम व महिला सम्मेलन. रीवा के बडवार में सभा व रोड शो.
  • 27 जुलाईः कटनी के बहोरीबंद में महिला सम्मेलन, विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन.
  • 02 अगस्तः आगर मालवा में महिला सम्मेलन कार्यक्रम व लोकार्पण-भूमिपूजन, मंदसौर के पिपलिया मंडी में सभा व रोड शो.
  • 03 अगस्तः नीमच के मनासा में महिला सम्मेलन व विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन।
  • 04 अगस्तः टीकमगढ़ के जतारा में महिला सम्मेलन व विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन, छतरपुर के नौगांव में सभा व रोड शो.
  • 05 अगस्तः दमोह में महिला सम्मेलन तथा विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन.
  • 07 अगस्तः भिंड के लहार में महिला सम्मेलन व कार्यकर्ता सम्मेलन और विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन.
  • 10 अगस्तः रीवा में लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त का अंतरण व महिला सम्मेलन और विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन.
  • 12 अगस्तः उज्जैन के बड़नगर में महिला सम्मेलन व विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन और रतलाम के बागरोद में सभा व रोड शो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details