मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rebellion BJP and Congress : बगावत से सहमे दोनों दल, अंतर्कलह चरम सीमा पर, नामांकन वापसी के बाद ही तस्वीर साफ होगी - नामांकन वापसी के बाद ही तस्वीर साफ

Rebellion BJP and Congress : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव इस बार कुछ अलग नजारा पेश कर रहा है. अन्य दलों से बीजेपी में आए नेता पार्टी का सिरदर्द बढ़ा रहे हैं. कांग्रेस भी कम बगावत से नहीं जूझ रही. बीजेपी के साथ ही कांग्रेस में भी बाहरी को टिकट देने का विरोध हो रहा है. बगावत से दोनों दल सहमे हुए हैं. इसलिए नामांकन वापसी के बाद ही दोनों दलों की तस्वीर साफ होगी.

Rebellion BJP and Congres
बगावत से सहमे दोनों दल, अंतर्कलह चरम सीमा पर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 8:59 AM IST

भोपाल।ग्वालियर पूर्व से पूर्व मंत्री माया सिंह को टिकट दिए जाने के बाद सिंधिया समर्थक मुन्नालाल गोयल के साथियों ने सिंधिया के राजमहल का घेराव किया. उन्होंने मुन्नालाल गोयल का टिकट काटे पर नाराजगी जताई. माया सिंह के सिंधिया परिवार से रिश्तों की वजह से अब मुन्ना लाल गोयल का विरोध का स्वर दबा दिया गया. वहीं पूर्व मंत्री पारस जैन उज्जैन से छह बार विधायक रह चुके हैं. पार्टी ने टिकट काटा तो उन्होंने भावुक अपील जारी कर दी. रीवा जिले के मनगवां विधानसभा सीट से विधायक पंछूलाल प्रजापति तो फूट फूटकर रो पड़े. पंछूलाल ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम पैराशूट से नरेंद्र प्रजापति को लाए और टिकट दिलाया.

टिकट बेचने का आरोप :छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा सीट के विधायक राजेश प्रजापति ने तो टिकट काटे जाने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर आरोपों की झड़ी लगा दी. वहीं टिकट बेचने की बात भी कही. वे भी फूट-फूट कर रोए. उधर, टिकट कटने के बाद सिंधिया करीबी ओपीएस भदौरिया ने कहा कि मेरे साथ महाराज यानी सिंधिया आज भी हैं. भिंड के मेहगांव से विधायक व सिंधिया समर्थक मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट नहीं मिला है. सीधी पेशाब कांड की आंच का शिकार भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला हुए. उनका टिकट काटकर बीजेपी सांसद रीति पाठक को उतारा गया. केदारनाथ बागी हो गए हैं. वे चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहे हैं.

संजीव कुशवाह का बीजेपी को बाय-बाय :एक साल पहले भाजपा में आने वाले संजीव सिंह कुशवाह के भिंड से टिकट कटने पर बागी तेवर हैं. उनके पिता व बसपा नेता पूर्व सांसद रामलखन सिंह ने बेटे से कहा कि पैसे की चिंता मत करना. वहीं संजीव ने कहा कि अब बात इज्जत की है तो चुनाव जरूर लडूंगा. विंध्य में सतना के मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी पार्टी बनाकर 40 प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है. वे कांग्रेस में जाने वाले थे लेकिन वहां से टिकट नहीं मिला. टिकट कटने पर उज्जैन जिले की बड़नगर विधानसभा सीट के विधायक मुरली मोरवाल नाराज दिखे. कांग्रेस ने डैमेज कंट्रोल के लिए इन्हें प्रत्याशी बना दिया.

वीरेंद्र रघुवंशी वादाखिलाफी के शिकार :शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी कुछ समय पहले कांग्रेस में आए और उन्हें कमलनाथ ने टिकट का आश्वासन दिया. टिकट कटने पर रघुवंशी समाज का प्रतिनिधिमंडल विरोध करने कमलनाथ के बंगले पहुंचा. टिकट नहीं मिलने के लिए दिग्विजय-जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो बयान के बाद दोनों नेताओं के बीच शीतयुद्ध चला. भिंड के गोहद विधानसभा क्षेत्र में सिंधिया समर्थक रणवीर सिंह जाटव का टिकट कट गया है. रणवीर टिकट कटने के बाद अधिकृत प्रत्याशी के साथ प्रचार कर रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवपुरी में टिकट का खेल :शिवपुरी से यशोधरा सिंधिया ने चुनाव लड़ने से मना किया. जिसके बाद उनका पार्टी ने टिकट काटकर देवेंद्र जैन को प्रत्याशी बनाया. इस सीट पर कांग्रेस को उम्मीद थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी प्रत्याशी बनाएगी तो पिछोर से छह बार के विधायक केपी सिंह को उतार दिया था. पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने अपने बेटे राकेश सिंह को मुरैना सीट से बहुजन समाज पार्टी से उतारा है. बेटे को भाजपा टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन भी बागी हो गए. पूर्व विधायक ममता मीणा भी बागी होकर आप में गईं. पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह ने पार्टी छोड़ कर बेटे सिद्धार्थ शंकर के साथ समाजवादी पार्टी में चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details