भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होने जा रहे हैं. कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा में राहुल गांधी 30 सितंबर को कालापीपल आएंगे. प्रदेश भर में निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा का समापन 5 अक्टूबर को प्रियंका गांधी की रैली के साथ होगा. यह रैली धार जिले के मोहनखेड़ा में होगी. उधर, कांग्रेस नेता अजय सिंह के मुताबिक प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा को लेकर लोगों का जबरदस्त उत्साह है. राहुल और प्रियंका गांधी की सभाओं से बीजेपी की हार सुनिश्चित होगी. (Rahul Gandhi MP Visit on 30 September)
7 स्थानों से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा:कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में 7 स्थानों से जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के मुताबिक "कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं ने 50 फीसदी हिस्सा कवर कर लिया है. कांग्रेस नेताओं द्वारा निकाली जा रही यात्राओं का जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है. यात्राओं का समापन 5 अक्टूबर तक हो जाएगा. 5 अक्टूबर को धार जिले के मोहनखेड़ा में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसको कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी संबोधित करेंगी". उधर, इसके पहले 30 अक्टूबर को राहुल गांधी मध्य प्रदेश आ रहे हैं. राहुल गांधी पहली बार प्रदेश के विधानसभा चुनाव के प्रचार में शामिल होंगे. वे शाजापुर जिले के कालापीपल में चुनाव रैली में शामिल होंगे.