भोपाल।एमपी में कांग्रेस को चुनाव में बड़ा झटका लग सकता है. ऐसी खबर है कि पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. एनपी प्रजापति पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं. कांग्रेस ने हाल ही में 144 सीटों पर जो उम्मीदवारों का एलान किया, उसमें नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव सीट से एनपी प्रजापति का टिकट काट दिया गया था. ईटीवी भारत ने नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने उनका पक्ष जानने का प्रयास किया लेकिन उनसे दूरभाष पर संपर्क नहीं हो सका.
चर्चाएं, प्रहलाद पटेल के संपर्क में हैं प्रजापति:चुनाव के बीच में सियासी गलियारों में ये चर्चा है कि एनपी प्रजापति बीजेपी में शामिल होने का फैसला कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि उनकी इस संबंध में प्रहलाद पटेल से चर्चा भी हुई है. कहा ये जा रहा है कि प्रहलाद पटेल ही उनकी बीजेपी में एंट्री कराएंगे. हालांकि दोनों ही नेताओं की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है. एनपी प्रजापति को ईटीवी भारत ने कई बार संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन लगातार आउठ ऑफ रीच बता रहा है.