भोपाल।इनकी आंखों में चढ़ा हुआ आईफ्लू अब खत्म हो रहा है. इसीलिए लोग अच्छे नजर आने लगे हैं. जैसे ही पूरी तरह से आईफ्लू खत्म हो जाएगा तो यह बजरंग दल इन्हें समझ आएगा कि वह राष्ट्रवादी संगठन हैं. यह बात एमपी के गृहमंत्री (Home Minister) नरोत्तम मिश्रा ने कही. उन्होंने बताया कि मैं तो दिग्वजिय सिंह के बयान में बारे में पहले ही बोल चुका हूं कि एमपी में प्रतिबंध लगाना तो दूर, सोच भी नहीं सकते. ये पत्र भी उस समय मैंने 2 मार्च 2023 को जारी किया था. प्रतिबंध लगाना तो दूर सोच भी नहीं सकते, लेकिन किसी का आईफ्लू दूर हो रहा है तो अच्छे लोग नजर आ रहे हैं.
दिग्विजय सिंह को बताया चुनावी हिंदू: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा यह अच्छी बात है, लेकिन जनता अब समझने लगी है कि यह चुनावी हिंदु हैं. देखो अब महाकल मंदिर जाने लगे, कांवड यात्रा में जाने लगे. जनता सब समझ रही है. उज्जैन में काजी साहब जिंदाबाद कैसे सुनाई देने लगा. भगवा को कभी हिंदु और हिंदुत्व को अलग करने की कोशिश करते हैं. अब अच्छे से समझ आने लगा है, उन्होंने दिग्विजय सिंह को एससी सीटों पर दौरा करने को लेकर भी घेरा और बोले कि वो कहीं भी दौरा कर लें, वो सीट हारना तय है. वो खुद अपने बारे में बता चुके हैं कि जहां मैं जाता हूं, वहां वोट कट जाते हैं. ये मैं नहीं कह रहा हूं, ये दिग्विजय सिंह ने कहा है. हम तो चाह रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा जगह चले जाए. जहां-जहां जाएंगे सूपड़ा साफ हो जाएगा."